‘आपकी हत्या नहीं करना चाहता!’ 6 साल के बेटे ने कही ऐसी बात, मां के उड़े होश!

Written by:

Last Updated:January 11, 2025, 09:01 IST

डोनटेला नाम की एक इंस्टाग्राम यूजर टिकटॉक पर भी काफी एक्टिव है और अपनी फैमिली से जुड़ा कंटेंट पोस्ट करती है. हाल ही में महिला ने बताया कि उसने अपने बच्चों को यूट्यूब किड्स दिखाना बंद कर दिया है. कारण काफी चौंकाने वाला है.

'आपकी हत्या नहीं करना चाहता!' 6 साल के बेटे ने कही ऐसी बात, मां के उड़े होश!

महिला ने यूट्यूब किड्स डिलीट कर दिया, क्योंकि बेटा काफी अजीब हरकतें करने लगा था. (प्रतीकात्मक फोटो: Canva)

आजकल माता-पिता अपने बच्चों को इतना ज्यादा टीवी और मोबाइल फोन दिखाते हैं कि उनकी सिर्फ आंखें ही नहीं खराब होतीं, बल्कि उन्हें जरूरत से ज्यादा एक्पोजर मिलने से वो सही-गलत के बारे में नहीं समझ पाते. इस बात का अंदाजा एक मां को तब हुआ, जब उसके बेटे ने इतनी अजीब बात बोली कि उसके होश उड़ गए. जब उसे कारण का पता लगा, तो उसने फौरन यूट्यूब डिलीट (Mother deletes Youtube after disturbing discovery) कर दिया और बच्चे को उसे कभी न देखने की हिदायत दी. चलिए आपको बताते हैं कि ये पूरा मामला क्या है.

डेली स्टार न्यूज वेबसाइट के अनुसार डोनटेला (@proud_weirdos) नाम की एक इंस्टाग्राम यूजर टिकटॉक पर भी काफी एक्टिव है और अपनी फैमिली से जुड़ा कंटेंट पोस्ट करती है. हाल ही में महिला ने बताया कि उसने अपने बच्चों को यूट्यूब किड्स दिखाना बंद कर दिया है. यूट्यूब किड्स, यूट्यूब का ही एक भाग है, जिसमें सिर्फ बच्चों से जुड़े कंटेंट मौजूद होते हैं. डोनटेला ने एक दूसरी महिला का जिक्र करते हुए कहा कि उसने उस औरत की कहानी को सोशल मीडिया पर देखा और उसके बाद ही ये निर्णय लिया.

woman delete youtube kids

डोनटेला नाम की महिला ने सोशल मीडिया पर बताया कि उसने एक दूसरी महिला से सुनकर अपने भी बच्चों के लिए यूट्यूब किड्स बैन कर दिया. (फोटो: Instagram/proud_weirdos)

बच्चे ने कही ऐसी बात, हैरान रह गई मां
डोनटेला ने बताया कि उस महिला ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट करते हुए बताया था कि उसका 6 साल का बेटा कुछ दिनों से काफी अजीब सा व्यवहार करने लगा था. वो शांत-शांत रहता था. जब मां ने बेटे से इस बारे में शांति से बात की और उससे वजह पूछी, तो बेटे ने जवाब दिया- ‘मैं आपकी हत्या नहीं करना चाहता!’ ये सुनकर मां के होश उड़ गए. उसे समझ नहीं आया कि आखिर इसका क्या मतलब है. फिर उसने बेटे से इसके बारे में ज्यादा जानकारी ली. तब बेटे ने बताया कि उसने ये यूट्यूब किड्स के एक कार्टून में देखा था. उस कार्टून में एक भालू होता है, जो कहता है कि जब रात में आपके माता-पिता सोएं तो आप एक चाकू लें और जाकर उनकी हत्या कर दें.

महिला ने हटा दिया यूट्यूब
ये सुनते ही महिला दंग रह गई और उसने फौरन यूट्यूब किड्स हटा दिया और बच्चे को भी समझाया कि उसे क्यों नहीं यूट्यूब किड्स देखना चाहिए. उस महिला ने दूसरी औरतों को भी हिदायत दी कि यूट्यूब किड्स का ये मतलब नहीं है कि उसपर मौजूद वीडियो पूरी तरह बच्चों के लिए है. जो भी चीज एनिमेटेड होती है, जरा भी बच्चों से जुड़ी होती है, उसे यूट्यूब किड्स पर डाला जा सकता है. बस इस वजह से महिला ने यूट्यूब किड्स हटा दिया.

और पढ़ें

Source – News18