घने जंगल में ढूंढना है सांप, वक्त है सिर्फ 7 सेकंड का, चैलेंज कर पाएंगे पूरा?

Written by:

Last Updated:March 16, 2025, 14:39 IST

आपको जंगल को ध्यान से देखना है और इसमें ढूंढ निकालना है एक सांप. याद रखना है कि इस काम को आपको 7 सेकंड में पूरा कर लेना है. तो आप ये चैलेंज लेना चाहेंगे?

घने जंगल में ढूंढना है सांप, वक्त है सिर्फ 7 सेकंड का, चैलेंज कर पाएंगे पूरा?

तस्वीर में कहां छिपा हुआ है सांप?

कई बार कुछ तस्वीरें ऐसी खिंच जाती हैं कि उसमें होता कुछ है और दिखाई कुछ और देता है. इस तरह की पिक्चर्स की खासियत यही होती है कि आप सही चीज़ तक पहुंच नहीं पाते. इस वक्त भी एक ऐसी तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें लोग सांप ढूंढने में परेशान हैं. उन्हें कहीं भी सांप दिखाई नहीं दिया है.

आपने कई ऑप्टिकल एल्यूज़न सॉल्व किए होंगे, जिसमें एक चीज़ ढूंढने के लिए अच्छा-खासा वक्त लगाना पड़ता है. इस वक्त Brightside की ओर से एक ऐसी ही तस्वीर शेयर की गई है, जिसमें चैलेंज दिया गया है तस्वीर में कहीं पर छिपकर बैठे सांप को ढूंढने का. वैसे सांप सामने ही है, लेकिन लोग इसे ढूंढ ही नहीं पा रहे हैं.

तस्वीर में कहां छिपा हुआ है सांप?
वायरल हो रही तस्वीर में आपको एक जंगल की तस्वीर दिखाई दे रही है. आप इस जंगल को ध्यान से देखिए और इसमें आपको ढूंढ निकालना है एक सांप. याद रखना है कि इस काम को आपको 7 सेकंड में पूरा कर लेना है, तो इसे ज़रा ध्यान से पूरा करिए. जंगल के बैकग्राउंड में सांप बिल्कुल मिल सा गया है, ऐसे में आप इसे यूं ही तो नहीं ढूंढ पाएंगे.

Can you spot a snake, Can you spot a snake in this picture, spot a snake in this picture within 7 seconds, spot a snake in this picture, optical illusion challenge, optical illusion, mind games

तस्वीर में कहां छिपा हुआ है सांप?

क्या आप ढूंढ पाए सांप को?
वैसे तो हमें उम्मीद है कि आपको अब तक तो सांप दिख गया होगा लेकिन अगर ऐसा नहीं हो पाया है, तो हिंट ये है कि आप ज़रा तस्वीर में बायीं ओर अपनी नज़रें टिकाइए.

Can you spot a snake, Can you spot a snake in this picture, spot a snake in this picture within 7 seconds, spot a snake in this picture, optical illusion challenge, optical illusion, mind games

यहां छिपा हुआ है सांप.

अगर अब भी आप इसे ढूंढ नहीं पाए हैं, तो जवाब तस्वीर में देख लीजिए.

homeajab-gajab

घने जंगल में ढूंढना है सांप, वक्त है सिर्फ 7 सेकंड का, चैलेंज कर पाएंगे पूरा?

और पढ़ें

Source – News18