मकान का किराया देते-देते परेशान हुई लड़की, नाव को बनाया अपना घर!

Written by:

Last Updated:January 15, 2025, 09:11 IST

29 साल की शैनन लेन (Shannon Lane) लंदन में रहा करती थीं. वो जिस इलाके में रहती थीं, वहां पर 1 बेडरूम फ्लैट का किराया 1600 पाउंड (1.68 लाख रुपये) महीने था. वो एक फ्रीलांस प्रोड्यूसर हैं और इससे सस्ती जगह पर वो रहना चाहती…और पढ़ें

जो लोग किराये के मकान में रहते हैं, वो एक समय पर इस बात से जरूर परेशान हो जाते हैं कि वो घर में रहने के पैसे भी दे रहे हैं और घर भी पूरी तरह से उनका नहीं है. ऐसे में वो कोशिश करते हैं कि खुद का घर खरीदें. पर अपना घर लेना इतना भी आसान नहीं होता. इंग्लैंड की एक लड़की को भी ऐसा ही लगता था. वो रेंट देते-देते परेशान हो चुकी थी. पर तभी उसे एक दिन एक नाव (Girl lives on boat) बिकते हुए दिखी. बस फिर क्या था, लड़की ने तय किया कि वो नाव को ही अपना घर बना लेगी. अब वो हर महीने 1 लाख रुपये से भी ज्यादा की बचत करने लगी है.

द सन वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार 29 साल की शैनन लेन (Shannon Lane) लंदन में रहा करती थीं. वो जिस इलाके में रहती थीं, वहां पर 1 बेडरूम फ्लैट का किराया 1600 पाउंड (1.68 लाख रुपये) महीने था. वो एक फ्रीलांस प्रोड्यूसर हैं और इससे सस्ती जगह पर वो रहना चाहती थीं. उनके पास पब ब्रीड का कुत्ता, गिलबर्ट भी है, तो वो ऐसी जगह खोज रही थीं, जहां वो कुत्ते को भी रख सकें. उन्होंने बताया कि वो सिर्फ 1 कमरे का 900 पाउंड (94 हजार रुपये) महीना किराया दे रही थीं.

girl live on boat

लंदन की लड़की अब नाव पर रहकर हर महीने 1 लाख रुपये की बचत कर लेती है. (फोटो: Instagram/shannonroselane)

नाव पर रहने लगी लड़की
अक्टूबर 2022 में वो किंग्स क्रॉस नहर पर टहल रही थीं, जब उन्होंने एक नैरोबोट के सेल का विज्ञापन पढ़ा. उन्हें लगा कि बस यही मौका है, अपना घर बनाने का. वो बोट 30 फीट की थी और उसमें घर से जुड़े अधिकतर संसाधन मौजूद थे. शैनन ने 25 लाख रुपये का लोन लिया और जनवरी 2023 में वो उस नाव में शिफ्ट हो गईं. उनका कहना है कि जब से वो उस नाव में शिफ्ट हुई हैं, उनकी मेंटल हेल्थ सुधर गई है, अब उन्हें अवसाद की समस्या नहीं होती.

ठंड के दिनों में होती है काफी मुश्किल
पर ठंड के दिनों में उन्हें काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ता है. घर के अंदर इतना ठंडा हो जाता है कि उनके कुत्ते के लिए रखा पानी भी जम जाता है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टिकटॉक पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें दिखाया कि जब उन्हें एक कप में कॉफी को कुछ घंटों के लिए ऐसे ही छोड़ दिया, तो कॉफी जम गई और कप से बाहर ही नहीं निकल रही थी. पर इन सबके बावजूद शैनन अब 1.2 लाख रुपये महीने की बचत कर लेती हैं, क्योंकि नाव पर रहना, घर के खर्चों से काफी कम है. हालांकि, ठंड की वजह से उन्होंने पिछले साल नाव पर रहना पूरी तरह छोड़ दिया था. अब वो गर्मी के दिनों में दोबारा नाव पर रहने जाएंगी. ऐसे कई लोग नाव पर रहते हैं और उनके साथ लड़की ने एक कम्यूनिटी तैयार कर ली है.

homeajab-gajab

मकान का किराया देते-देते परेशान हुई लड़की, नाव को बनाया अपना घर!

और पढ़ें

Source – News18