करोड़पति के घर में बिखरे रहते हैं नोट, फिर भी ढूंढता रहता है ‘फ्री’ का जुगाड़!


हम सभी ये सपना देखते हैं कि हमारे पास जब खूब पैसे होंगे, तो हम क्या-क्या करेंगे? किसी की लिस्ट में शानदार घर खरीदना होता है तो कोई दुनिया घूमना चाहता है. वहीं कुछ लोग ऐसे भी होते हैं, जो सिर्फ अपने शौक पर पैसे उड़ाना चाहते हैं. हालांकि आज हम आपको जिस शख्स के बारे में बताने जा रहे हैं, वो इन सबसे बिल्कुल ही अलग है. उसका लिविंग स्टाइल जानकर आप आश्चर्य में पड़ जाएंगे.
जापान के रहने वाले इस करोड़पति का नाम हिरोतो किरितानी (Hiroto Kiritani) है और उसे देखकर आप अंदाज़ा नहीं लगा सकते हैं कि वो कितनी संपत्ति का मालिक है. ये करोड़पति जिस तरह की ज़िंदगी जी रहा है, वो आमतौर पर किसी मिडिल क्लास आदमी की होती है. न तो इसके पास कोई गाड़ी है और न ही वो महंगे रेस्तरां में जाकर हज़ारों की टिप देता है. वो तो बस फ्री का जुगाड़ ढूंढता रहता है.
दिमाग इतना कि झटके में कमा ली दौलत
साउथ चाइना म़ॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक हिरोतो किरितानी (Hiroto Kiritani) ने अपना करियर एक शॉन्गी (चेस जैसा जापानी खेल) प्लेयर के तौर पर शुरू किया था. एक बार उसे एक टेक कंपनी में ये खेल सिखाने के लिए बुलाया गया. हिरोतो ने वहां स्टॉक मार्केट का गेम झट से सीख लिया और उसे शेयर बाज़ार से 100 मिलियन येन यानि 5,46,35,880 रुपये का मुनाफा हुआ. साल 2024 के 6 महीनों में उसकी दौलत 32,81,59,920 रुपये तक पहुंच गई. उसके घर में पैसे कोने-कोने में बिखरे रहते थे, लेकिन वो खर्चा बहुत कम करता था. न वो ब्रांडेड कपड़े खरीदता था न ही किसी लग्ज़री आइटम में पैसे बर्बाद करता था. उसके पास बड़ा घर है, लेकिन ये किसी स्टोर रूम की तरह लगता है. वाहन के तौर पर उसके पास एक साइकिल है, जो भी उसने फ्री कूपन के ज़रिये पाई है.
पैसे की कमी नहीं, पर खर्च नहीं करता
हिरोतो अपना ज्यादातर काम फ्री के कूपन और स्कीम से ही करते हैं. वे बताते हैं कि साल 2008 में उन्हें मार्केट क्रैश के दौरान 10 करोड़ से भी ज्यादा का नुकसान हुआ था. उसके बाद उन्होंने पैसे बर्बाद नहीं करने की कसम खाई. उनके 1000 से ज्यादा कंपनियों में स्टॉक्स हैं, जिनसे मिलने वाले शेयरहोल्डर बेनिफिट्स के ज़रिये वो अपना खाना, कपड़ा और मनोरंजन के लिए फिल्में देख लेते हैं. उन्हें कूपन रिडीम कराकर ही जिम मेंबरशिप, फिल्म के टिकट, सौना सर्विस, कराओके बार और बंजी जंपिंग जैसी एक्टिविटीज़ मिल जाती हैं.उनका कहना है कि कूपन का एक्सपायर हो जाना आपके लिए शर्मनाक है. सोशल मीडिया पर लोगों ने जब उनकी कहानी देखी तो कुछ लोगों ने सराहा तो कुछ हैरान रह गए.
Tags: Bizarre news, Trending news, Viral news
FIRST PUBLISHED : January 3, 2025, 08:41 IST
Source – News18

