खाटू श्याम मंदिर पहुंची रशियन, सिर पर रखा दुपट्टा, ड्राइवर के साथ चली गई अंदर!

Last Updated:February 05, 2025, 12:26 IST
Russian Visits Khatu Shyam Mandir: एक रशियन एनफ्लुएंसर का वीडियो वायरल हो रहा है, जो राजस्थान में खाटू श्याम मंदिर में दर्शन करने के लिए पहुंची. उसने अपना पूरा अनुभव सोशल मीडिया पर शुद्ध हिंदी में साझा किया है….और पढ़ें
सिर पर दुपट्टा रखकर मंदिर पहुंची रशियन. (Credit- Instagram/koko_kkvv)
सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ ऐसा वायरल होता रहता है, जो हम देखकर कभी तो नज़रअंदाज़ कर देते हैं और कभी हमारी निगाहें वहां जाकर टिक जाती हैं. एक ऐसा ही दिलचस्प वीडियो आप देख सकते हैं एक रशियन लड़की का. वो अपनी यात्रा का अनुभव बता रही है, जिसकी हिंदी भाषा सुनकर लोग उस पर दिल हार रहे हैं.
कोको नाम की रशियन एनफ्लुएंसर का वीडियो वायरल हो रहा है, जो राजस्थान में खाटू श्याम मंदिर में दर्शन करने के लिए पहुंची. उसने अपना पूरा अनुभव सोशल मीडिया पर शुद्ध हिंदी में साझा किया है. कोको को आस्था के साथ मंदिर जाते और वहां पर श्रद्धापूर्वक उसे दर्शन करते देखकर लोग खूब खुश हो रहे हैं. लोगों ने उसकी खूब तारीफ की है.
खाटू श्याम मंदिर पहुंची रशियन गर्ल
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक रशियन एनफ्लुएंसर कोको खाटू श्याम मंदिर जाने की तैयारी में है. वो बताती है कि वो एक कैब के ज़रिये वहां पहुंची और कैब ड्राइवर के साथ ही अंदर मंदिर परिसर तक पहुंची. इस दौरान ड्राइवर ने न सिर्फ उसकी वीडियो बनाई बल्कि उसे मंदिर दर्शन कराने में पूरी मदद भी की. राजस्थान के सीकर जिले में मौजूद खाटू श्याम मंदिर पहुंचने से पहले रशियन लड़की ने सिर पर दुपट्टा रखा और वे पूरी श्रद्धा के साथ अंदर पहुंची.
लोगों ने दिल खोलकर की तारीफ
वायरल हो रहे वीडियो को एनफ्लुएंसर ने अपनी इंस्टाग्राम आईडी koko_kkvv से शेयर किया है. 6 दिन पहले शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 1.7 मिलियन यानि 17 लाख से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं, जबकि 1 लाख से भी ज्यादा लोगों ने पसंद किया है. वीडियो पर कमेंट करते हुए लोगों ने सिर्फ लड़की की तारीफ की है बल्कि उसकी श्रद्धा की भी सराहना की है. एक यूज़र ने लिखा- आस्था का धर्म-जाति या जगह से कोई लेना-देना नहीं होता.
Other
February 05, 2025, 12:26 IST
और पढ़ें
Source – News18

