गोरिल्ला बन शख्स के साथ किया प्रैंक, किसी को लगा गलत, तो किसी को आया मजा!
Last Updated:May 05, 2025, 20:27 IST
एक वायरल वीडियो में एंटरटेंमेंट पार्क में एक शख्स के साथ गोरिल्ला बनकर प्रैंक किया गया. उसे लगा कि वह अपनी पार्टनर के साथ स्लाइड कर रहा था, पर गोरिल्ला को देख वह चौंक गया. कुछ लोगों ने इसे मजेदार तो कुछ ने खतर…और पढ़ें
शख्स को पता नहीं चला कब उसके पीछे गोरिल्ला आ गया. (तस्वीर: Instagram video grab)
हाइलाइट्स
- गोरिल्ला बनकर शख्स के साथ स्लाइड पर प्रैंक किया गया
 - शख्स को भनक तक नहीं लगी के गोरिल्ला उसके पीछे बैठा है
 - कुछ लोगों ने प्रैंक को मजेदार, तो कुछ ने खतरनाक बताया
 
कई लोगों को प्रैंक करने में बहुत मजा आता है तो कई लोगों को प्रैंक बिलकुल अच्छे नहीं लगते हैं. वहीं कई लोगों को कुछ प्रैंक्स में बहुत जोखिम नजर आता है. उन्हें लगता है कि ऐसे प्रैंक हादसे की वजह बन सकते हैं. ऐसे में लोगों में बहस भी हो जाती है. हमे एक वायरल वीडियो मिला है. इसमें एक एंटरटेंमेंट पार्क में एक स्लाइड पर फिसलने जा रहे शख्स के साथ एक आदमी गोरिल्ला बन कर प्रैंक कर रहा है.
पार्टनर ने स्लाइड करने से रोका पहले
वीडियो में एक शक्स एक एंटरटेंमेंट पार्क में स्लाइड करने की तैयारी कर रहा है. तभी पीछे से उसकी पार्टनर उसे रोक लेती है. वह उससे कुछ नाराज़ होता दिखता है. लेकिन वह पीछे बैठती, उससे पहले ही वहां एक आदमी गोरिल्ला बन कर आता है और शख्स के पीछे बैठ जाता है. शख्स को इस बात का पता ही नहीं चलता है कि कब उसकी पार्टनर की जगह गोरिल्ला बैठ गया है.
पार्टनर की जगह कोई और दिखा
शक्स गोरिल्ला के साथ आराम से स्लाइड करता है. लेकिन स्लाइड होते समय उसे बिलकुल भी पता नहीं चलता कि पीछे कौन है. जैसे ही वह नीचे पहुंचने के बाद पलट कर देखता है तो पाता है कि उसकी पार्टनर की जगह तो गोरिल्ला है. वह तुरंत ही बहुत बुरी तरह से चौंक कर घबरा जाता है और भागने लगता है. हैरानी की बात ये है कि गोरिल्ला स्लाइड से पहले शख्स को पकड़ता भी है फिर भी उसे पता नहीं चलता है कि पीछे उसकी पार्टनर नहीं है.
पश्चिमी देश का एंटरटेंमेंट पार्क
वीडियो को कुमार सीरपू ने @karunkumar441 अकाउंट से शेयर किया है. इसे अब तक 3 करोड़ 30 लाख व्यूज़ मिल चुके हैं. वैसे तो वीडियो भारत का नहीं बल्कि पश्चिमी देश के किसी एंटरटेंमेंट पार्क है जहां इस तरह के पार्कों का चलन है. इनमें बच्चों ही नहीं बल्कि बड़े भी बच्चों की तरह आनंद ले सकते है. वीडियो के बैकग्राउंड में चिकनी चमेली गाना बज रहा है.
यह भी पढ़ें: दरवाजे पर लग रही थी बारात, दुल्हे ने दुल्हन को लगाया फोन, दोनों ने बताई एक दूसरे को मजेदार फरमाइश!
कमेंट सेक्शन में कुछ लोगों को जहां यह प्रैंक बहुत पसंद आया तो कुछ ऐसे भी लोग थे जिन्हें लगा कि यह मजाक जानलेवा हो सकता है. उन्होंने लिखा, “गलत है, एकदम से डरकर कुछ हो जाए. आजकल हार्ट कितने कमजोर हो गए हैं?” वहीं अधिकांश लोगों ने इसे हंसी वाले इमोजीस के साथ पसंद किया. आयशा कुरैशी ने तो इसे सुपरप्रैंक करार दिया. सुमित पोद्दार ने लिखा, “भाई तो गया.“ पूर्वी ने लिखा कि उन्हें तो रेडी मूवी में सलमान खान का सीन याद आ गया.
और पढ़ें
Source – News18

