फ्लैट बेचकर कपल ने खरीद लिया पूरा गांव, पाल रहे हैं बकरियां और मुर्गियां!

Written by:

Last Updated:March 06, 2025, 14:52 IST

कपल यूनाइटेड किंगडम के मैनचेस्टर में अपना फ्लैट बेच दिया और इस पैसे से एक पूरा का पूरा गांव खरीद लिया. अब वे यहीं बकरियां और मुर्गियां पाल रहे हैं और कभी भी वापस शहर की ओर देखना भी नहीं चाहते.

फ्लैट बेचकर कपल ने खरीद लिया पूरा गांव, पाल रहे हैं बकरियां और मुर्गियां!

फ्लैट बेचकर कपल ने खरीदा गांव.

भागदौड़ भरी जिंदगी से ऊबकर आजकल लोग एक बार फिर से गांवों का रुख कर रहे हैं. कभी सुविधाओं के चक्कर में लोग शहरों की तरफ भागते थे लेकिन अब शांति और सुकून की तलाश में ग्रामीण इलाकों की ओर रुख कर रहे हैं. ब्रिटेन में रहने वाले एक कपल ने भी ऐसा ही किया और उन्होंने मैनचेस्टर जैसी जगह पर अपना तीन कमरों का फ्लैट बेचकर गांव में शिफ्ट हो गए.

न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक 47 साल की लिज़ मर्फी और उनके 56 साल के पति डेविड ने अपना फ्लैट बेच दिया और इस पैसे से एक पूरा का पूरा गांव खरीद लिया. अब वे यहीं बकरियां और मुर्गियां पाल रहे हैं और कभी भी वापस शहर की ओर देखना भी नहीं चाहते. उनका कहना है कि भले ही उनकी कमाई कम हुई है लेकिन उन्हें यहां इतना सुकून है कि वापस मुड़कर नहीं जाना चाहते.

फ्लैट बेचकर फ्रांस में खरीद लिया गांव
कपल ने जनवरी, 2021 में दक्षिण-पश्चिम फ्रांस में लेक डी मैसन के ऐतिहासिक गांव को खरीदा था. इसके लिए उन्होंने यूके के मैनचेस्टर में अपना तीन बेडरूम वाला घर बेच दिया. इससे मिली रकम का इस्तेमाल उन्होंने 400 साल पुराने 6 घर, दो खलिहान और तीन एकड़ जमीन खरीदने में किया. वे यहां जब आए, तो उन्होंने इस जगह को एक शांत व्यावसायिक जगह में बदल दिया. कपल के इस प्रोजेक्ट के बाद उनके माता-पिता भी वहीं शिफ्ट हो गए, ऐसे में वे वापस लौटना नहीं चाहते.

बकरी, मुर्गी और बिल्लियां पालीं
कभी रेडियो में काम करने वाले इस कपल ने अपने गांव के तीन घरों को हॉलिडे होम में बदल दिया. कुल 19 लोगों की कैपिसिटी वाले इन घरों पर वे सोलर पैनल भी लगा रहे हैं, ताकि ये ज्यादा व्यवस्थित हो जाएं. कपल का कहना है कि वे यूके में जितना पैसा कमाते थे, अब उतना नहीं कमा पाते लेकिन उनकी लाइफ क्वालिटी बेहतर हुई है. उन पर तनाव कम हुआ है. परिवार ने तीन बकरियां, चार मुर्गियां और तीन बिल्लियां भी पाल रखी हैं और सुकून की ज़िंदगी जी रहे हैं.

homeajab-gajab

फ्लैट बेचकर कपल ने खरीद लिया पूरा गांव, पाल रहे हैं बकरियां और मुर्गियां!

और पढ़ें

Source – News18