लोगों से हाथ छुपाकर रखता था शख्स, उंगलियों में छिपा था राज, देख होगी हैरानी!

Written by:

Last Updated:January 14, 2025, 09:02 IST

वीडियो में कुछ ऐसा देखने को मिलेगा, जो आपको हैरान कर देगा. नजर आ रहा शख्स अक्सर अपने हाथ को छुपाकर रखता था, क्योंकि उसकी उंगलियों में एक राज छुपा था.

दुनियाभर में कई ऐसे लोग हैं, जो अपने शरीर की खास बनावट की वजह से चर्चा में रहते हैं. कुछ लोगों के शरीर की अजीब बनावट जन्मजात यानी कि जन्म के समय से ही होती है, तो कुछ लोग बॉडी मोडिफिकेशन करवा लेते हैं. इनमें से कोई किसी अनुवांशिक दोष की वजह से दुर्लभ बीमारी का शिकार हो जाता है, तो किसी की लंबाई बेतहाशा बढ़ती जाती है. कोई तीन पैर के साथ पैदा होता है, तो किसी के सिर पर ही सिंग निकल आता है. आज हम आपको एक ऐसे ही शख्स का वीडियो दिखाने जा रहे हैं, जो संभवत: दुनिया में सबसे अलग है. अक्सर ये शख्स अपने हाथों को छुपाकर रखता था, ताकि इसके उंगलियों से जुड़े राज लोगों के सामने न आ जाएं. जब इस वीडियो में आप राज के बारे में जानेंगे तो हैरान हो जाएंगे.

वायरल हो रहे इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर अफरोज खान (Afroj Khan) नाम के शख्स ने शेयर किया है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बुजुर्ग मुस्लिम शख्स लुंगी पहनकर बैठे हुए हैं. तभी मोबाइल कैमरा ऑन कर एक शख्स उनके पास पहुंचता है और पैरों को आगे करने के लिए कहता है. वो बुजुर्ग इंसान जैसे ही पैरों को आगे करता है, उसे देखकर हैरानी होती है. उसके पैरों में कुल 6 उंगलियां थीं. लेकिन होश तब उड़ जाते हैं, जब दूसरे पैर को वो आगे करता है. शख्स के दूसरे पैर में भी 6 उंगलियां ही दिख रही हैं. इसके बाद वो लड़का शख्स के हाथों को देखता है, तो दोनों हाथों में 6-6 उंगलियां हैं. इस तरह से इस बुजुर्ग शख्स की कुल 24 उंगलियां हो जाती हैं, जो अपने आप में दुर्लभ है. हालांकि, ये बुजुर्ग शख्स इकलौता नहीं है, जिनकी इतनी ज्यादा उंगलियां हैं.

सबसे ज्यादा उंगलियों का रिकॉर्ड भारत के ही रहने वाले अक्षत सक्सेना के नाम का गिनीज बुक में दर्ज है. साल 2010 में जन्म अक्षत के दोनों हाथों में 7-7 उंगलियां हैं, जबकि पैरों में 10-10 उंगलियां हैं. इस तरह अक्षत के कुल उंगलियों की संख्या 34 हैं. इस स्थिति को पॉलीडैक्टाइली कहा जाता है. डॉक्टरों का कहना है कि यह असामान्य नहीं है, हर 1000 नर शिशुओं में से 2.3 और हर 1000 मादा शिशुओं में से 0.6 को प्रभावित करता है. फिलहाल, अक्षत का ऑपरेशन हो चुका है और अब उसके हाथ के अंगुलियों की संख्या सामान्य है. बात इस वीडियो की करें तो सोशल मीडिया पर लोग इसे जमकर देख रहे हैं. अब तक इस वीडियो को 86 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं, 1 लाख 16 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है, जबकि 1 लाख 84 हजार से ज्यादा बार शेयर किया गया है.

इस वीडियो पर अब तक 12 सौ से भी ज्यादा कमेंट्स आए हैं. मुदस्सिर नाम के शख्स ने कमेंट में लिखा है कि भाई, आज मैंने दुनिया का आठवां अजूबा देखा. मोहम्मद तैय्यब ने लिखा है कि भाई, मेरे भाई की कुल 25 उंगलियां हैं, कहो तो वीडियो बनाकर भेज दूं. सिद्धार्थ रॉय ने लिखा है कि भाई किसी की भी उंगली नहीं गिननी चाहिए. सन्नू राम ने कमेंट किया है कि ये तो हमारे पृथ्वी का इंसान नहीं है. एलियन इंसान आया है, देख लो. मुकेश शाह ने कमेंट किया है कि मैं अपने साइंस टीचर से पूछता हूं. वहीं सच बताएंगे. प्रेम कुम्हार ने लिखा है कि भाई इसका डीएनए टेस्ट करवाओ, पक्का ये एलियन होगा. वहीं, पूजा प्रजापति ने कमेंट में इस शख्स को भाग्यशाली बताया है. जबकि कुछ लोग इस बुजुर्ग इंसान को छांगुर चाचा बोल रहे हैं.

homeajab-gajab

लोगों से हाथ छुपाकर रखता था शख्स, उंगलियों में छिपा था राज, देख होगी हैरानी!

और पढ़ें

Source – News18