‘सम्मान ज्यादा जरूरी है!’ बड़े होटल में शेफ बनी लड़की, 4 दिन बाद छोड़ी नौकरी!

Written by:

Last Updated:April 23, 2025, 18:53 IST

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर एक ग्रुप है, r/antiwork जिसमें लोग अक्सर अपनी नौकरी से जुड़े अजीबोगरीब अनुभवों के बारे में बताते हैं. हाल ही में एक यूजर, @amrogla ने अपने कार्यक्षेत्र से जुड़ी चौंकाने वाली बात …और पढ़ें

'सम्मान ज्यादा जरूरी है!' बड़े होटल में शेफ बनी लड़की, 4 दिन बाद छोड़ी नौकरी!

लड़की ने 4 दिन बाद ही नौकरी छोड़ दी. (फोटो: Reddit/r/antiwork)

इंसान नौकरी करता है, लगन से काम करता है, पूरी मेहनत कर के दिए हुए हर काम को पूरा करता है और तब वेतन लेता है. पर कोई भी वेतन आत्मसम्मान से बढ़कर नहीं होता. अगर नौकरी में बार-बार आत्मसम्मान को ठेस पहुंचाई जाए, तो फौरन उस काम को अलविदा कह देना चाहिए. ऐसा ही एक लड़की ने भी किया, जो एक बड़े होटल में शेफ बन गई थी. उसने 4 दिन नौकरी कर के उसे छोड़ दिया क्योंकि उसका कहना है कि आत्मसम्मान से ज्यादा जरूरी कुछ भी नहीं है. लड़की ने बताया कि आखिर उसने ऐसा फैसला क्यों लिया.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर एक ग्रुप है, r/antiwork जिसमें लोग अक्सर अपनी नौकरी से जुड़े अजीबोगरीब अनुभवों के बारे में बताते हैं. हाल ही में एक यूजर, @amrogla ने अपने कार्यक्षेत्र से जुड़ी चौंकाने वाली बात बताई. लड़की ने बताया कि वो 27 साल की है और उसके पास शेफ के तौर पर 10 साल से ज्यादा का अनुभव है. हाल ही में उसकी एक नए होटल के रेस्टोरेंट में नौकरी लगी थी. पहली 2 शिफ्ट तक काम काफी आसान था. रेस्टोरेंट के दो मालिक थे, जो पति-पत्नी भी थे. वो उसके साथ किचन में मौजूद थे.

Just quit my new job after 4 shifts when the owner shouted at me! I’ve got a new found respect for myself.
byu/amrogla inantiwork

मालिक ने बुरी तरह से की बात
उसकी आखिरी शिफ्ट वाले दिन मालिकों में सिर्फ पति ही शिफ्ट में था. वो काफी खड़ूस किस्म का व्यक्ति था जो ज्यादा बातचीत नहीं करता था. 8 घंटे तक ऐसे किसी व्यक्ति के साथ शिफ्ट में रहना काफी उबाऊ था. उस दिन मालिक कोई नई डिश ट्राय कर रहा था, तो उसने लड़की से उसे सजाने का आइडिया पूछा. चूंकि वो फाइन डाइनिंग के क्षेत्र में काम कर के आई थी, इस वजह से उसने सजाने के आसान तरीकों के बारे में बताया. ये सुनकर मालिक भड़क गया और उसने लड़की से बुरा बर्ताव किया, उसको डांटा और कहा कि वो बहुत बकवास आइडिया दे रही है, जैसा कई अन्य जगहों पर भी देखने को मिलता है.

लड़की ने छोड़ दी नौकरी
शख्स की बात सुनकर लड़की हैरान रह गई. उसने अपने पोस्ट में लिखा कि जब वो अनुभवहीन थी, तब वो ऐसे लोगों की बुरी बातों को सुन लेती थी, पर अब वो अनुभवी है और उसे आसानी से दूसरी नौकरियां मिल जाएंगी, इस वजह से उसने तय किया कि वो उस आदमी की फालतू बातों को नहीं सुनेगी. उसने अपने आत्मसम्मान की रक्षा के लिए फौरन काम छोड़ दिया. जब उसने सोशल मीडिया पर इस घटना के बारे में बताया तो लोगों ने उसकी तारीफ की और उसका सपोर्ट किया. पोस्ट अब वायरल हो रहा है, इसे 5 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.

homeajab-gajab

‘सम्मान ज्यादा जरूरी है!’ बड़े होटल में शेफ बनी लड़की, 4 दिन बाद छोड़ी नौकरी!

और पढ़ें

Source – News18