90 की उम्र, 5 शादियां, फिर भी नहीं भरा चचा का मन, लाने को तैयार हैं बीवियों की नई सौतन!
90 Year Old Man Married Fifth Time: दुनिया में अलग-अलग किस्म के लोग हैं. ज्यादातर शादीशुदा लोगों के मुंह से आपने यही सुना होगा कि उनसे एक पत्नी भी नहीं झेली जा रही है, वहीं ऐसे-ऐसे भी लोग मौजूद हैं, जो बुढ़ापे में भी घोड़ी चढ़ने को तैयार बैठे रहते हैं. जिस उम्र में कायदे से उन्हें कब्र का रास्ता देख लेना चाहिए, उस उम्र में वो बच्चे पैदा करने की तमन्ना कर रहे हैं.
आमतौर पर 80-90 साल तक पहुंचते-पहुंचते लोग अपने कर्मों का हिसाब लगाने लगते हैं और सोचते हैं कि उनकी ज़िंदगी के दिन ही कितने बाकी हैं लेकिन एक शख्स इस उम्र में भी शादियों के बारे में ही सोच रहा है. उसे चलाने-फिराने के लिए किसी आदमी के सहारे की ज़रूरत होती है लेकिन वो अगली कुछ और शादियों और बच्चे पैदा करने के बारे में सोच रहा है. हाल ही में उसने पांचवीं शादी भी की है. चलिए आपको मिलवाते हैं दुनिया के सबसे बुजुर्ग दूल्हे से.
90 साल में पांचवीं शादी
गल्फ न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक नादिर बिन दहैम वाहक अल मुर्शीदी अल ओताबी नाम के शख्स ने कमाल किया है. वो सऊदी के अफीक प्रांत में अपनी रहता है और उसने अपनी पांचवीं शादी का जश्न मनाया. शख्स का वीडियो वायरल हुआ, जिसमें बुजुर्ग को लोग शादी की बधाइयां भी दे रहे हैं. उनका पोता भी उनके साथ मौजूद है, जो अपने दादा को निकाह की बधाई देता हुआ दिख रहा है. बुजुर्ग ने अरेबिया टीवी को इंटरव्यू भी दिया है और शादी को लेकर अपने विचार ज़ाहिर किए हैं.
90 برس کی عمر میں پانچویں شادی رچانے والے معمر ترین سعودی دلہا نے کنوارے نوجوانوں کا کیا مشورہ دیے، ویڈیو دیکھیےhttps://t.co/laYvvZpxUy pic.twitter.com/da0hb4WE3w
— العربیہ اردو (@AlArabiya_Ur) July 13, 2023
‘निकाह ही है मेरी सेहत का राज़’
शख्स की बातें सुनकर आप दंग रह जाएंगे. उसका कहना है कि वो इस निकाह के बाद दोबारा भी निकाह करना चाहता है. शादी ही उसकी अच्छी सेहत का राज़ है. इससे ज़िंदगी में शांति और संसार में समृद्धि आती है. अल ओताबी ने शादी के ढेर फायदे गिनाते हुए कहा कि वो अपने हनीमून पर काफी खुश है और आगे बच्चे भी पैदा करना चाहता है. पहले से ओताबी के 5 बच्चे थे, जिसमें से एक की मौत हो गई. उसने युवाओं को भी शादी करने की सलाह दी है.
.
Tags: Ajab Gajab, Viral news, Weird news
FIRST PUBLISHED : July 17, 2023, 15:27 IST
Source – News18