मालिक की गोद में चढ़कर कुत्ता भी बना शेर, असली शेर पर लगा भौंकने!
Last Updated:April 24, 2025, 18:34 IST
इंस्टाग्राम पर कुत्ते और शेर से जुड़ा एक मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है. अकाउंट @emmismd पर शेयर किए गए इस वीडियो को करीब 50 लाख लोग देख चुके हैं. ये वीडियो किसी चिड़ियाघर का है जहां एक फैमिली घूमने गई है. उनके…और पढ़ें
कुत्ता लगा शेर पर गुर्राने. (फोटो: Instagram/@emmismd)
आपने एक कहावत तो सुनी होगी, अपनी गली में कुत्ता भी शेर होता है. पर जब कुत्ता अपने मालिक की गोद में हो, तब भी वो किसी शेर से कम नहीं होता. ऐसा ही नजारा हाल ही में एक वायरल वीडियो में देखने को मिल रहा है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक कुत्ता अपने मालिक की गोद में है. कुत्ते के सामने पिंजरे में एक शेर है, जो कुत्ते को देख रहा है. वहीं कुत्ता, अपने मालिक की गोद में शेर को देख कर गुर्रा रहा है. लोग ये वीडियो देखकर कह रहे हैं कि अगर शेर को छोड़ दिया गया ना तो कुत्ता बस उसके लिए नाश्ते जैसा होगा!
इंस्टाग्राम अकाउंट @emmismd पर शेयर किए गए इस वीडियो को करीब 50 लाख लोग देख चुके हैं. ये वीडियो किसी चिड़ियाघर का है जहां एक फैमिली घूमने गई है. उनके साथ उनका कुत्ता भी गया है. जिसे मालिक ने अपनी गोद में उठा रखा है. जब कुत्ता शेर के पिंजड़े के सामने जाता है तो गुर्राने लगता है. उसका मालिक उसे तेजी से पकड़े हुए दिखता है ताकि वो छूट कर गिर ना जाए.
कुत्ते की हरकत देखकर लोग चौंके
उधर शेर अपने पिंजरे में बिल्कुल शांत खड़ा दिखता है. वो कुत्ते को घूर कर देख रहा है. ऐसा लगता है कि शेर अपने शिकारी को घूर रहा हो. इस वीडियो पर लोगों के मजेदार रिएक्शंस भी आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, हम सब जानते हैं अगर शेर को छोड़ दिया गया तो क्या होने वाला है. एक ने लिखा, ये छोटे जानवर खुद बड़े जानवरों से पंगा लेते हैं.
लोगों ने दिए मजेदार रिएक्शन
एक यूजर ने तो मालिक को शाबाशी देते हुए कहा- “मालिक भी जानता है क्या होने वाला है, इसलिए जब कुत्ता भौंका तो मालिक भी सन्न रह गया. एक ने तो फेमस वेब सीरीज ‘ब्रेकिंग बैड’ का फेमस डायलॉग ही ट्वीक करके लिखा, “वो खतरे में नहीं है, वो खुद खतरा है”. ऐसे ही तमाम तरह के रिएक्शंस से ये वीडियो पटा पड़ा है. कुछ लोग मजे ले रहे हैं तो कुछ मालिक की तारीफ कर रहे हैं.
और पढ़ें
Source – News18

