Bride Eat Gutka: फोन पर लगा था दूल्हा, इधर गुटका खाने लगी दुल्हन, मुंह में ठूंस ली पुड़िया! Video वायरल

शादी समारोह में दूल्हा-दुल्हन से उम्मीद की जाती है कि वो शांत नजर आएं, ज्यादा बातचीत ना करें और सारी रस्मों को शालीनता से पूरा करें. पर आजकल शादी को भी एक ईवेंट बना दिया गया है जिसमें खुद दूल्हा-दुल्हन तरह-तरह की हरकतें करते नजर आ रहे हैं. पर इन दिनों एक दुल्हन का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उसने तो हद ही पार कर दी. नाचना-गाना होता तो भी ठीक था, पर वीडियो (Bride eat gutka video) में नजर आ रही दुल्हन गुटका खाने लगी!
फनी वीडियोज और मीम्स के लिए फेमस इंस्टाग्राम अकाउंट @jeejaji पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया है जो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक दुल्हन गुटका (Dulhan ne khaya gukta video) खाती नजर आ रही है. उसे देखकर लग रहा है कि वो गुटका खाने में माहिल है क्योंकि वो उसी तरह गुटके की पुड़िया को हिला रही है जैसे लोग खाने से पहले करते हैं.
दुल्हन ने खाया गुटका
वीडियो में कार में बैठे कुछ लोगों ने शूट किया है जो ये नजारा देखकर जोर-जोर से हंस रहे हैं. दूल्हा-दुल्हन किसी खुले इलाके में खड़े हैं. दूल्हा फोन पर बात कर रहा है. उसके बगल में दुल्हन खड़ी है जो हाथ से गुटके की पुड़िया को हिलाती नजर आ रही है. उसके बाद वो पूरी की पूरी पुड़िया अपने मुंह में ठूंस लेती है. वीडियो शेयर करते हुए लिखा गया- ‘हमारी छोरी किसी छोरे से कम है क्या!’
वीडियो हो रहा है वायरल
इस वीडियो को 2 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं जबकि कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. कई लोगों ने वीडियो में दुल्हन को ट्रोल करते हुए कहा- ‘बोलो जुबां केसरी!’ एक शख्स ने बताया कि ये वीडियो राजस्थान का है. एक ने कहा- वाह मैडम, सही शौक है! आजकल दुल्हनों से जुड़े मजेदार वीडियोज वायरल होते हैं. किसी में वो काला चश्मा पहनकर डांस करती नजर आ जाती हैं तो किसी में वो स्टेज पर ही पुशअप करने लगती हैं.
.
Tags: Ajab Gajab news, Trending news, Weird news
FIRST PUBLISHED : May 30, 2023, 11:11 IST
Source – News18