TV के लिए ऐसी दीवानगी! 1980 में 50 पैसे के पार्ट के लिए घूस में दिए थे 22 रुपए
शाहजहांपुर: आज से 100 साल पहले टेलीविजन का आविष्कार हुआ. टेलीविजन का आविष्कार करने वाले स्कॉटिश इंजीनियर जॉन लोगी बेयर्ड ने शायद ही सोचा होगा कि टेलीविजन से लोगों की जिंदगी में कितने बदलाव आएंगे. ब्लैक एंड व्हाइट से शुरू हुआ टेलीविजन का सफर, लेकिन समय-समय पर कई तब्दीलियां भले ही आईं, आज के दौर में लोगों के पास मनोरंजन के तमाम साधन क्यों न हों, लेकिन उसके बावजूद भी लोग टेलीविजन देखना पसंद करते हैं. शाहजहांपुर में भी एक टेलीविजन प्रेमी है. जो शहर में सबसे पहले टीवी खरीदने वाले चौथे शख्स थे. भले ही आज उनके पास वो टेलीविजन न हो लेकिन उसका बिल और यादें आज भी बरकरार हैं.
शाहजहांपुर के रहने वाले आनंद स्वरूप गुप्ता जो बिजली विभाग में कार्यालय सहायक के पद से रिटायर्ड हो चुके हैं. आनंद स्वरूप गुप्ता ने सन 1980 में ब्लैक एंड व्हाइट टेलीविजन खरीदा था. उस वक्त वह टेलीविजन खरीदने वाले शाहजहांपुर के चौथे शख्स थे. लेकिन उस समय टेलीविजन खरीदना और फिर उसे पर चलाना बेहद ही चुनौतीपूर्ण था. आनंद स्वरूप ने बताया कि टीवी खराब होने पर उसकी मरम्मत दिल्ली में ही हुआ करती थी.
बैग के साथ पार्ट भी हुआ चोरी
आनंद स्वरूप ने बताया कि एक बार अचानक से टीवी चलते-चलते बंद हो गया और स्क्रीन पर पिक्चर आना बंद हो गई. शाहजहांपुर में कई मैकेनिक को दिखाया तो उन्होंने बताया कि इसका एक पार्ट खराब है, जो दिल्ली से ही मिलेगा. पार्ट की कीमत महज 50 पैसे थी. आनंद स्वरूप ने दिल्ली जाने वाले अपने किसी साथी से पार्ट लिए आने को कहा. इसके बाद उस शख्स का बैग रास्ते में ही चोरी हो गया और पार्ट भी साथ में चला गया.
टीटीई को दिए घूस में 20 रुपए
पार्ट न मिलने के बाद आनंद स्वरूप स्वयं टीवी को दिल्ली देकर गए और रिपेयर करने के बाद वापस लौट रहे थे. जैसे ही दिल्ली के रेलवे स्टेशन पर पहुंचे तो लखनऊ-दिल्ली मेल में चढ़ने से पहले ही टीटीई ने रोक लिया और यात्री डिब्बे में टीवी ना ले जाने की हिदायत दी. आनंद स्वरूप ने बताया कि उन्होंने सुविधा शुल्क के तौर पर टीटीई को 20 रुपए दिए तो उन्होंने टीवी को सीट पर रखने की इजाजत दे दी.
ट्रैक पार करते समय जीआरपी ने रोका
आनंद स्वरूप ने बताया कि अगली सुबह जब शाहजहांपुर के रेलवे स्टेशन के नंबर प्लेटफार्म नंबर 3 पर टीवी लेकर उतरे, ट्रैक पार करते हुए 3 नंबर प्लेटफार्म पर जाते समय जीआरपी के सिपाही ने रोक लिया. ट्रैक पार करने के की वजह से कार्रवाई की जाने की चेतावनी दी. जिसके बाद जीआरपी के सिपाही को सम्मानपूर्वक चाय के लिए 2 रुपए दिए तो उन्होंने निकलने की इजाजत दे दी.
नगर पालिका ने भी किया परेशान
आनंद स्वरूप ने बताया कि जब वह रेलवे स्टेशन से बाहर निकले और रिक्शे पर टीवी रखकर अपने घर के लिए जा रहे थे. तभी रास्ते में पर लगे हुए नगर पालिका के बैरियर पर उन्हें रोक लिया गया और टीवी का वजन करने को कहा गया, अन्यथा टीवी को आगे ले जाने की अनुमति देने से इनकार कर दिया. आनंद स्वरूप ने कहा कि उन्होंने इस बात का विरोध किया तो उनको वहां से छोड़ा गया.
Tags: Local18, OMG News, Shahjahanpur News, Uttar Pradesh News Hindi
FIRST PUBLISHED : August 10, 2024, 16:44 IST
Source – News18