Viral video: आइडिया बाहर नहीं जाना चाहिए, वीडियो बनाने की लगाई धांसू जुगाड़
सोशल मीडिया पर वीडियो को वायरल करने के लिए लोग क्या क्या नहीं करते हैं. ऐसे में अगर आपके के वीडियो में कुछ खास तरह के इफेक्ट्स आ जाएं तो चार चांद ही लग जाएंगे. एक वीडियो में एक महिला ने घूमते हुए कैमरा का इफेक्ट हासिल करने का बिलकुल मुफ्त तरीका निकाला है. इस खास जुगाड़ को लोग बहुत ज्यादा पसंद कर रहे हैं और साथ ही आंटी के दिमाग की तारीफ भी कर रहे हैं.
इस वीडियो में एक महिला एक कमरे में डांस कर रही हैं और उनके पास एक मोबाइल उनके चारों ओर घूम कर उनका वीडियो बना रहा है. इसके बाद हम वीडियो में ही आंटी का बनाया वह वीडियो देखते हैं जिसमें कैमरे ने चारों तरफ घूम कर आंटी का वीडियो बनाया है. वीडियो वायरल करने के लिए इस इफेक्ट को भी खासा पसंद किया जाता है, लेकिन ऐसा करना आसान नहीं है.
लेकिन इस वीडियो में साफ नजर आता है कि आंटी ने यह कैसे किया. उनका मोबाइल असल में एक ट्यूबलाइट की रॉड में चिपका हुआ रहता है जो उनके चारों ओर घूम रहा है और वह रॉड उनके पंखे से जुड़ी होती है, जो कि बहुत धीमी गति चलता है. इसके बाद हम इसी तकनीक से बनी वीडियो क्लिप देखते हैं.
आर्टिस्ट इंदिरा पंकज ने indrapankaj07 अकाउंट से यह वीडियो शेयर किया है. उनके वीडियो को अब तक 6 करोड़ 10 लाख व्यूज मिल चुके हैं. लोगों ने भी कमेंट में उनकी बहुत तारीफ की है. एक यूजर ने कहा है, “यह आइडिया इंडिया से बाहर नहीं जाना चाहिए.” सिद्धू मौर्या कहते हैं कि इन्हें तो अवार्ड मिलना चाहिए.
यह भी पढ़ें: 25 लोगों को नदी पार करनी थी, तो नाव लगाएगी कितने चक्कर? पूछा गया सवाल तो लोगों ने दिए अगल-अलग जवाब!
वहीं कपिल यादव ने एक फनी कमेंट करते हुए बताया कि पंखा अपनी मां से कह रहा है कि उसका गलत उपयोग किया जा रहा है. इस पर राधेश्याम कहते हैं कि सबसे पहले उसको पकड़ो जिसने कहा था औरतों में दिमाग नहीं होता है. वहीं नफीस ने बताया कि वो 20 रुपये गलत खर्च करते थे, अब वे यही करेंगे.
Tags: Ajab Gajab news, Bizarre news, OMG News, Weird news
FIRST PUBLISHED : September 14, 2024, 20:05 IST
Source – News18