Viral Video: माली बनने को तैयार हुआ बच्चा, पैसे कमाकर खरीदना चाहता था खास चीज! पुलिस ने पूरी कर दी हसरत

बचपन में हर कोई कुछ न कुछ हासिल करना चाहता है. उनकी उम्मीद होती है कि वो किसी चीज को पा सकें. पर हमेशा ऐसा मुमकिन नहीं हो पाता. कुछ बच्चे उसे पाने की कोशिश में हार मान लेते हैं तो कुछ पाने के लिए जी जान लगा देते हैं. हालांकि, बहुत बार वो नहीं समझ पाते कि किसी चीज को हासिल करने के लिए वो जिस रास्ते का इस्तेमाल कर रहे हैं, वो सही है या नहीं. हाल ही में एक अमेरिकी बच्चे ने भी ऐसा ही किया. उसे एक वीडियो गेम खरीदना था, पर उसके पास पैसे नहीं थे. इस वजह से वो माली बनने को तैयार हो गया. पर जब एक पुलिसवाले को ये पता चला, तो उसने बच्चे (Police officer gift child viral video) की ख्वाहिश पूरी कर दी और उसे पढ़ाई से भी दूर नहीं होने दिया.
ट्विटर अकाउंट ‘परफेक्ट डे’ पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया है जो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में अटलांटा (Atlanta, USA) के एक बच्चे को पुलिसकर्मी खास तोहफा (Police gift video game to child) देता दिख रहा है. दरअसल, बच्चे को प्ले स्टेशन 5 अपने लिए खरीदना था पर उसकी कीमत काफी ज्यादा होती है. इस वजह से वो पॉकेट मनी जुटाने के लिए दूसरों के घर में माली बनने को भी तैयार था. हालांकि, जब वो दूसरों के घर में काम मांगने जा रहा था, तो लोग इतने छोटे बच्चे को इस काम को करने के लिए तत्पर देख हैरान हो जा रहे थे.
Teenager wants to earn pocket money for a PS5. He goes door to door in an Atlanta suburb to offer to help with gardening. Some residents get scared and call the police. The officer talks to the boy and he explains why he is looking for a job. The police officer, also a big gaming… pic.twitter.com/kdRBcxSoF5
— PerfectDay (@Perfect12577851) August 1, 2023
पुलिसकर्मी ने किया दिल जीतने वाला काम
उन्हीं लोगों में से किसी ने पुलिस को फोन कर के सूचना दी. जब पुलिस अफसर ने बच्चे से बात की तो उसे पूरा मामला पता चला. पुलिसकर्मी खुद भी कभी वीडियो गेम्स का बहुत शौकीन था. इस वजह से उसने बच्चे को प्ले स्टेशन 5 दिलाने के लिए पैसे जुटाए और फिर उसे वीडियो गेम गिफ्ट कर दिया. बच्चे का रिएक्शन देखने लायक था. वो इतना ज्यादा खुश हो गया कि रोने लगा. पुलिसकर्मी ने उसे गले लगा दिया.
वीडियो हो रहा है वायरल
इस वीडियो को 1 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं जबकि कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक ने कहा कि ये पुलिस वाले ने बहुत नेक काम किया पर लोग बच्चे के लिए पुलिस को क्यों बुलाने लगे, आखिर उन्हें बच्चे से क्या खतरा था. एक ने कहा कि हम लोगों को इसी प्रकार एक दूसरे से पेश आना चाहिए.
.
Tags: Ajab Gajab news, Trending news, Viral video, Weird news
FIRST PUBLISHED : August 03, 2023, 17:17 IST
Source – News18