इश्क में अंधा हुआ आशिक, बिना वजह ही कर दी हत्या- बस शक था कि देखता है!
Last Updated:June 22, 2025, 23:23 IST
राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ़ में एकतरफा प्रेम के शक में सनकी युवक ने निर्दोष क्रेशर संचालक मकसूद खिलजी की हत्या कर दी. आरोपी को शक था कि मकसूद उसकी प्रेमिका को घूरता है, जबकि मृतक न आरोपी को जानता था और न ही महिला …और पढ़ें

राजगढ़ में हत्या के बाद से सनसनी फैली हुई है.
हाइलाइट्स
- आरोपी ने बिना किसी जान-पहचान के सिर्फ शक में की हत्या.
- एकतरफा प्रेम में जलन और गलतफहमी ने निर्दोष की जान ले ली.
- पुलिस ने एक घंटे में आरोपी की पहचान कर किया गिरफ्तार.
राजगढ़. जिले के नरसिंहगढ़ कस्बे में शुक्रवार रात एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई. एक युवक ने सिर्फ इस शक में कि कोई अनजान व्यक्ति उसकी प्रेमिका को देखता है, निर्दोष क्रेशर संचालक मकसूद खिलजी की बेरहमी से हत्या कर दी. मृतक मकसूद खिलजी का न तो आरोपी से कोई परिचय था और न ही किसी तरह का टकराव. यह वारदात एकतरफा प्रेम, झूठे शक और सनकी सोच का खतरनाक उदाहरण बन गई. इससे पहले तक यह ब्लाइंड मर्डर पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ था. मकसूद खिलजी के परिवार और समाज के लोग सड़कों पर उतर आए थे और इससे इलाके में तनाव बढ़ गया था.
आरोपी को पुलिस ने देर रात पकड़ा और कड़ी पूछताछ में उगलवाया सच
एसपी अमित तोलानी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए विशेष टीमें बनाई और साइबर सेल की मदद से एक घंटे में ही आरोपी की पहचान कर ली गई. रात करीब 1 बजे आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. एसपी ने बताया कि अपराध की जगह, आसपास के इलाके और मृतक के परिजनों से जो जानकारी मिली थी, उसके आधार पर जांच की जा रही थी. वहीं सीसीटीवी फुटेज आदि से जानकारी निकालने के लिए भी टीम लगी हुईं थीं. थाना प्रभारी शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि आरोपी को पकड़कर हत्या की धाराओं में जेल भेजा गया है. मामले की जांच आगे बढ़ रही है.
आरोपी युवक ने पुलिस पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा किया. उसने बताया कि वह एक युवती से एकतरफा प्रेम करता था और उसे शक था कि मकसूद रोज उस लड़की को देखने आता है. जबकि हकीकत यह थी कि मृतक पास की एक किराना दुकान से रोज कुछ सामान खरीदता था और उसका महिला से कोई लेना-देना नहीं था. न ही मृतक महिला को जानता था, न ही आरोपी को.
शक और जलन के कारण हत्या की, आरोपी के कबूलनामे से हैरान हैं लोग
आरोपी ने कबूला कि वह सिर्फ शक और जलन के कारण हत्या कर बैठा. उसका मकसूद से कोई निजी झगड़ा नहीं था. इस सनक के कारण एक निर्दोष की जान चली गई और समाज में आक्रोश फैल गया. शनिवार को पूरा नगर बंद जैसा नजर आया. परिजन और समाजजन आरोपी का घर तोड़ने की मांग करते रहे और शव लेने से इनकार कर दिया. बाद में अधिकारियों की समझाइश के बाद अंतिम संस्कार नरसिंहगढ़ के कब्रिस्तान में किया गया. मृतक के भाई अहमद खिलजी ने कहा कि मकसूद समाज में प्रतिष्ठित व्यक्ति था, उसका किसी से विवाद नहीं था. परिवार चाहता है कि आरोपी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो.
About the Author
सुमित वर्मा, News18 में 4 सालों से एसोसिएट एडीटर पद पर कार्यरत हैं. बीते 3 दशकों से सक्रिय पत्रकारिता में अपनी अलग पहचान रखते हैं. देश के नामचीन मीडिया संस्थानों में सजग जिम्मेदार पदों पर काम करने का अनुभव. प…और पढ़ें
सुमित वर्मा, News18 में 4 सालों से एसोसिएट एडीटर पद पर कार्यरत हैं. बीते 3 दशकों से सक्रिय पत्रकारिता में अपनी अलग पहचान रखते हैं. देश के नामचीन मीडिया संस्थानों में सजग जिम्मेदार पदों पर काम करने का अनुभव. प… और पढ़ें
और पढ़ें
Source – News18