दूल्हे को स्टेज पर नचाने लगा दोस्त, फिर दुल्हन के साथ भी किया डांस!
Last Updated:May 15, 2025, 21:59 IST
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दूल्हा-दुल्हन के साथ उनका दोस्त स्टेज पर डांस करता नजर आ रहा है. लोगों को ये वीडियो बहुत अच्छा लग रहा है.

दोस्त ने दूल्हा-दुल्हन के साथ किया डांस. (फोटो: Youtube)
किसी की भी शादी हो, सबसे ज्यादा उत्साहित उनके दोस्त ही होते हैं. दोस्तों को शादी में नाचने-गाने का बस मौका चाहिए होता है. अगर आपकी शादी हुई है, तो आप भी इस बात से सहमत होंगे कि आपकी शादी में आपके यार-दोस्तों ने खूब हंगामा मचाया होगा. हाल ही में ऐसे ही एक दोस्त का वीडियो वायरल हो रहा है, जो अपने यार की शादी में गजब का डांस करता नजर आ रहा है. वो स्टेज पर पहुंच जाता है और दूल्हे के साथ डांस तो करता ही है, साथ ही दुल्हन को भी नचाता है. उन तीनों का परफॉर्मेंस देख लोग तालियां बजाने लगते हैं.
दूल्हे के दोस्त ने किया डांस
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि पहले तो लड़का अपने दोस्त को नचाता है, उसके बाद जब दोनों नाच लेते हैं तो लड़का दुल्हन को भी हाथ पकड़कर उठाता है और उसे भी नचाता है. दुल्हन भी नाचते और एंजॉय करते नजर आ रही है. सामने मौजूद मेहमान परफॉर्मेंस देखकर तालियां बजा रही हैं.
वीडियो हो रहा है वायरल
इस वीडियो को 46 लाख व्यूज मिल चुके हैं जबकि कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक ने कहा कि इन लोगों ने पंजाबी भांगड़ा बहुत बढ़िया किया. एक ने कहा कि इन तीनों को देखकर बहुत अच्छा लग रहा है. एक ने कहा कि दुल्हन बहुत क्यूट लग रही है.
About the Author
आशुतोष अस्थाना न्यूज़18 हिन्दी वेबसाइट के ऑफबीट सेक्शन सीनियर सब-एडिटर के पद पर कार्यरत हैं. यहां वो दुनिया की अजीबोगरीब खबरें, अनोखे फैक्ट्स और सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग न्यूज़ को कवर करते हैं. आशुतोष को डिजिटल…और पढ़ें
आशुतोष अस्थाना न्यूज़18 हिन्दी वेबसाइट के ऑफबीट सेक्शन सीनियर सब-एडिटर के पद पर कार्यरत हैं. यहां वो दुनिया की अजीबोगरीब खबरें, अनोखे फैक्ट्स और सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग न्यूज़ को कवर करते हैं. आशुतोष को डिजिटल… और पढ़ें
और पढ़ें
Source – News18