अजब-गजब साइकिल…आज तक कोई नहीं चला पाया; 10 मीटर चलाने वाले को 10000 का ईनाम

भोपाल. अगर आपको पता चले कि साइकिल चलाने के पैसे मिल रहे हैं? तो आपको यकीन नहीं होगा, लेकिन यह सच है. साइकिल चलाना सुनने में तो बहुत ही आम बात लग रही होगी, लेकिन भोपाल स्थित साइंस सेंटर में एक ऐसी साइकिल है, जिसे अगर आपने 10 मीटर भी चला लिया तो आपको 10,000 रुपए का इनाम दिया जायेगा. ये इनाम साइंस सेंटर द्वारा ही दिया जायेगा. चलिए आपको बताते है इस अनोखी साइकिल के बारे में…
ये कोई आम साइकिल नही है, बल्कि ये एक दिमाग से खेलने वाली साइकिल है, जिसे जब आप लेफ्ट घुमाएंगे तो ये राइट जाएगी और राइट घुमाएंगे तो लेफ्ट जाएगी. इसे चलाना इतना भी आसान नहीं है जितना आप समझ रहे हैं.
10 हजार रुपए के इनाम की घोषणा
भोपाल के नेहरू नगर में स्थित एमपीसीएसटी, साइंस सेंटर के वैज्ञानिकों द्वारा इस साइकिल का निर्माण किया गया है. ये साइकिल साइंस सेंटर के अंदर स्थित बिल्डिंग विज्ञान विमर्श वीथिका में मौजूद है. जहां कोई भी जाकर इस साइकिल को चला सकता है. एमपीसीएटी के साइंटिस्ट पंकज गोदाला ने बताया कि इस साइकिल को 6 महीने में चलाना सीखा जा सकता है, लेकिन इसको चलाने के लिए पहले से सीखी साइकिल को भूलना पड़ेगा, क्योंकि इसको चलाने के लिए पूरी उल्टी तकनीक का इस्तेमाल करना पड़ता है. इस साइकिल की तकनीक ऐसी है कि ये राइट में टर्न करने पर लेफ्ट हो जाती है लेफ्ट में टर्न करने पर राइट. इस वजह से इसका संतुलन नहीं बन पाता है.
ये है चुनौती
लेफ्ट राइट साइकिल को चलाना आसान नहीं है. इसको चलाने के लिए माइंड पर नियंत्रण रखना जरूरी है. नॉर्मल साइकिल चलाने का तरीका भूलना पड़ेगा, तभी जाकर 6 महीने तक कोई भी इस साइकिल को आसानी से सीख सकता है. इस साइकिल को आज तक कोई भी चला कर इनाम नही जीत पाया है. वैज्ञानिकों द्वारा इस साइकिल को 10 मीटर तक बिना पैर नीचे रखे चलाने वाले को 10,000 रुपए का इनाम दिया जायेगा. इस साइकिल को चलाने अभी तक कई स्कूल, कॉलेजों के बच्चे आ चुके हैं, लेकिन कोई भी अभी तक इनाम नहीं जीत पाया. वैज्ञानिकों को इंतजार है कि कोई आए और 2024 में इस इनाम को जीत कर ले जाए.
.
Tags: Bhopal news, Latest hindi news, Local18, Mp news
FIRST PUBLISHED : May 2, 2024, 16:34 IST
Source – News18