‘अब तो घरवालों से भी विश्वास उठ गया’ जब बच्चे ने को सुनाया अपना दर्द

सोशल मीडिया पर कई वीडियो बहुत फनी होती हैं. इनमें केवल जोक्स सुनाया या कहा नहीं जाता है. कई बार वीडियो और किरदार का चयन भी उसे वायरल कर देता है. एक वीडियो में एक बच्चे का अंदाज ऐसा ही कुछ दिख रहा है. जब उसने पास में काम कर रहे शख्स को कहा कि उसका अपने घरवालों से विश्वास क्यों उठ गया है, जवाब सुन कर शख्स सुन्न रह गया और लोगों को वीडियो और लड़के की एक्टिंग खूब पंसद आई.
घरवालों से उठा विश्वास
वीडियो को मनोरंजन के उद्देश्य से बनाया गया है. इसमें एक युवक और इसमें एक छोटा लड़का ने एक्टिंग की है. लड़के का नाम मारूति है वह खेत के पास काम कर रहा है साथ में एक युवक भी है, जिससे लड़के की बातचीत हुई. मारुति कहता है, “अब तो घरवालों से भी विश्वास उठ गया है, यार भैया!” .
क्यों उठा विश्वास?
युवक ने पूछा, “क्यों बे! क्या कर दिया घरवालों ने?”
मारुति ने बताया, “मोबाइल लेने के लिए घरवालों से पैसे मांगे थे यार!”
युवक ने पूछा, “तो नहीं दिए पैसे?”
मारुति ने कहा, “नहीं दिए, उसी चक्कर में दो दिन से भूखा हूं. ”
युवक- “अब क्या बोल रहे हैं घरवाले?”
मारुति- “वो धीरे धीरे बोल रहे थे तो मैंने सुन लिया.”
युवक- “क्या बोल रहे थे?”
मारुति – “वो बोल रहे थे इसी बहाने निपट जाए तो अच्छा है.”
पसंद आया अंदाज
इसके बाद हम एक फनी हंसी सुनते हैं और वीडियो यहीं खत्म हो जाता है. वीडियो को @prakash1x अकाउंट से प्रकाश पटले ने शेयर किया है जिसे एक करोड़ 15 लाख व्यूज मिल चुके हैं. कमेंट सेक्शन में भी लोगों ने बच्चे के अंदाज को खूब पसंद किया है. कन्हैया खुशवाहा ने कमेंट में लिखा, “मारुति को तो घर वाले ऊपर पहुंचने के चक्कर में हैं”
यह भी पढ़ें: Viral Video: ‘नागमणि लेकर ही मानेगा’ जब सांप के आगे बीन की जगह पुंगी बजाता दिखा शख्स, लोग हुए हैरान!
वहीं कई यूजर्स ने मारुति पर दया दिखाते हुए बहुत दुख जताया है. कई यूजर्स ने लिखा है, “मारुती तेरे हालात बहोत खराब हैं, मेरे साथ आजा भाई तू” मनीष राजपूत चौहान ने इसी बहाने लड़कों का दर्द शेयर करते हुए कहा, “हम लड़के हैं हमारे साथ ऐसा ही होता है” एक अन्य यूजर ने लिखा कि मारुति के घरवाले तो 8वें अजूबे निकले!”
Source – News18