आदिवासी लड़के से ऑनलाइन जुड़ी महिला, चैटिंग से हुआ प्यार, गुफा में लगी रहने

इंसान की जिंदगी में प्यार कभी भी आ सकता है, फिर वो सही-गलत, अच्छे-बुरे से परे होता है. इंसान सरहदों के दायरों में नहीं बंध पाता और अपने प्रेमी-प्रेमिका से मिलने कहीं भी जा सकता है. इस बात का जीता-जागता सबूत एक अमेरिकी महिला है, जिसे 11 हजार किलोमीटर दूर रहने वाले एक आदिवासी लड़के से प्यार हो गया. उसे वो इतना पसंद आ गया कि उसके लिए महिला (Woman live in caves with tribesman lover) ने अपना घर छोड़ दिया और उसके साथ जॉर्डन जाकर गुफाओं में रहने लगी.
न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार ओरलैंडो की नैटली स्नाइडर (Natalie Snider) 42 साल की हैं और वो एक ट्रैवल कंपनी में टूर गाइड के तौर पर काम करती थीं, जिसकी वजह से वो जर्मनी, इटली, अमेरिका, न्यूजीलैंड जैसे देशों में रह चुकी हैं और अक्सर यात्रा करती हैं. मार्च 2020 में वो जॉर्डन के पेट्रा गई थीं. ये फेमस टूरिस्ट स्पॉट है. वहां पर उन्हें बेडोइन (Bedouin) जनजाति का एक आदिवासी शख्स दिखा जो घोड़े पर बैठा था. उन्हें उसका अंदाज इतना पसंद आया कि उन्होंने उसकी फोटो खींचकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दिया.
अब वो गुफा में रहती है, जो अंदर से बिल्कुल कमरे जैसा लगता है. (फोटो: Natalie Snider/SWNS)
आदिवासी लड़के से हुआ प्यार
उस 32 वर्षीय आदमी का नाम फेरास बेडोइन (Feras Boudin) था. शख्स भी इंस्टाग्राम पर मौजूद था. जब उसने वो फोटो देखी, तो उसपर कमेंट कर कहा कि तस्वीर में वही है. इसके साथ ही उसने नैटली को अपने देश आकर साथ रहने और उनकी जनजाति की लाइफस्टाइल को देखने का न्योता दिया. दोनों के बीच ऑनलाइन चैटिंग शुरू हो गई और करीब 18 महीने बातें करने के बाद नैटली सितंबर 2021 में जॉर्डन पहुंच गईं.
गुफा में रहने लगीं नैटली
दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया. इसके बाद नैटली पूरी तरह अपना घर-बार छोड़कर अमेरिका से जॉर्डन शिफ्ट हो गईं और अब वहां पर गुफाओं में रहने लगीं. वो जिस गुफा में रहती हैं, उसमें दो कमरे हैं. इन गुफाओं में बेडोइन जनजाति के लोग रहते हैं. फेरास जन्म से ही इन गुफाओं में रह रहे हैं. उनके पास बाथरूम है जिसमें बारिश का पानी आता है. एक कमरे में वो अपने ऊंटों, बकरियों और मुर्गों के लिए खाना स्टोर करते हैं. नैटली ने अब जॉर्डन में ही एक टूर कंपनी खोल ली है, जिसके जरिए वो लोगों को जॉर्डन की सैर करवाती हैं. हालांकि, वो अमेरिका और न्यूजीलैंड की यात्राएं भी करती रहती हैं. उन्होंने कहा कि शहरी जीवन में उनके पास जो कपड़े हैं, सामान है, कार है, उससे उनका व्यक्तित्व तय किया जाता है, पर गुफा में ऐसा नहीं है.
Tags: Ajab Gajab news, Trending news, Weird news
FIRST PUBLISHED : January 8, 2025, 09:11 IST
Source – News18

