‘आपका अकाउंट हैक हुआ है’, लड़की को ‘बैंक’ से आई कॉल, फिर खाली हुआ खाता!

Written by:

Last Updated:February 27, 2025, 14:42 IST

ऑनलाइन फ्रॉड के तमाम किस्से आपने सुने होंगे लेकिन जैसी कहानी सोशल मीडिया पर एक लड़की ने शेयर की है, वो सुनकर आप दंग रह जाएंगे. ये जाननी सबके लिए ज़रूरी है क्योंकि ऐसा किसी के भी साथ हो सकता है.

'आपका अकाउंट हैक हुआ है', लड़की को 'बैंक' से आई कॉल, फिर खाली हुआ खाता!

एक फोन कॉल से खाली हो गया अकाउंट.

इंटरनेट के ज़रिये आजकल बड़े से बड़े काम चुटकियों में हो जाते हैं. हम जिन चीज़ों के लिए चक्कर लगाते रहते थे, वो फटाफट निपट जा रहे हैं. वो बात अलग है कि सुविधा के साथ-साथ इसमें कुछ रिस्क भी होते हैं, जो आपकी ज़िंदगी में बड़ा तूफान ला सकते हैं. खासतौर पर आजकल ऐसे स्कैम्स खूब चल रहे हैं, जिसमें आपकी छोटी सी भी लापरवाही आपको मुश्किल में डाल सकती है.

ऑनलाइन फ्रॉड के तमाम किस्से आपने सुने होंगे लेकिन जैसी कहानी सोशल मीडिया पर एक लड़की ने शेयर की है, वो सुनकर आप दंग रह जाएंगे. ये जाननी सबके लिए ज़रूरी है क्योंकि ऐसा किसी के भी साथ हो सकता है. पढ़े-लिखे और समझदार होने के बाद भी कई बार आपकी ज़िंदगी में ऐसी स्थिति आ जाती है, जो आपको खुद के फैसले पर ही पछताने के लिए मजबूर कर देती है.

‘आपका अकाउंट हैक हो गया है’
डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक एमेलिया (Amelia Mandeville-Marinaro) नाम की एक लड़की के साथ अलग ही कांड हो गया. 28 साल की एमेलिया ने थोड़े दिन पहले ही एक बच्चे को जन्म दिया है. उनके पति को एक अनजान नंबर से फोन आया कि उनका अकाउंट किसी ने हैक कर लिया है, ऐसे में जल्दी से कुछ करने की ज़रूरत है. घबराहट में उनके पति ने एमेलिया को मैसेज करके इसके बारे में बताया और कहा कि वो बैंक से बात करके सब ठीक कर रहा है. उसने एमेलिया को पैसे निकालने के लिए वेरिफिकेशन देने के लिए कहा, जिस पर वो थोड़ी हिचक रही थी.

अगले ही पल खाली हो गया खाता
उसके पति ने बताया कि बैंक का कहना है कि उन्हें जल्दी ही उनके सारे पैसे दूसरे अकाउंट में ट्रांसफर करने पड़ेंगे क्योंकि इसका दुरुपयोग हो सकता है. एमेलिया को ये सब थोड़ा अजीब लग रहा था क्योंकि उसके पास बैंक ने कोई संपर्क नहीं रकिया था. हालांकि पति के बार-बार समझाने के बाद एमेलिया ने ट्रांजैक्शन एप्रूव कर दिया और अगले ही पल उसका अकाउंट खाली हो गया. इसमें उसकी सारी सेविंग्स थीं. अपने सारे पैसे बर्बाद होने के बाद से एमेलिया ने सोशल मीडिया पर लोगों को इसके लिए जागरूक करना शुरू कर दिया है.

homeajab-gajab

‘आपका अकाउंट हैक हुआ है’, लड़की को ‘बैंक’ से आई कॉल, फिर खाली हुआ खाता!

और पढ़ें

Source – News18