आलू का पराठा, पानी का गिलास, अमन तेरी याद में…, बच्ची ने लिखा लव लेटर
Last Updated:September 28, 2025, 11:42 IST
सोशल मीडिया पर एक स्कूल बच्ची का लव लेटर जमकर वायरल हो रहा है. लड़की ने अपने क्लासमेट अमन को ये चिट्ठी लिखी थी, जिसे क्लास मॉनिटर ने पकड़ कर टीचर को दिखा दिया.

स्कूल के दिनों का पहला प्यार तो हर किसी को याद रहता है. वो मासूम नोट्स, चुपके से दी जाने वाली चॉकलेट्स और दिल की बातें। लेकिन आजकल सोशल मीडिया ने इन मासूम कहानियों को वायरल बना दिया है. हाल ही में उत्तर प्रदेश के एक सरकारी स्कूल से ऐसी ही एक मजेदार प्रेम कहानी सामने आई, जहां एक छोटी सी लड़की ने अपने क्लासमेट अमन को लव लेटर लिखा.
चिट्ठी में लिखा था, ‘आलू का पराठा, पानी का गिलास, अमन तेरी याद में ना भूख लगे ना प्यास.’ ये चिट्ठी क्लास मॉनिटर के हाथ लग गई, जिसे उसने टीचर को दिखा दिया. टीचर भी इस चिट्ठी को पढ़कर हंसी नहीं रोक पाया और क्लास में हंसी का ठहाका लग गया. ये वीडियो सबसे पहले इंस्टाग्राम पर शेयर हुआ, जहां से ये वायरल हो गया.
अच्छे से सजाकर लिखी थी चिट्ठी
चिट्ठी की कॉपी भी वीडियो में दिखाई गई, जिसमें लड़की ने बड़े-बड़े अक्षरों में अपनी फीलिंग्स लिखी थी. सबसे ख़ास बात तो ये है कि उसने चिट्ठी को काफी सजाकर लिखा था. पेन से कई तरह के डिजाइन बनाए थे, जिसमे दिल तक शामिल है. इसके बाद उसमें एक शायरी लिखी थी. ‘अमन, तू क्लास में आता है तो दिल धड़कता है. तेरी स्माइल देखकर दिन बन जाता है. आलू का पराठा खाने को मन नहीं करता, क्योंकि तेरी याद में भूख ही नहीं लगती. पानी का गिलास भी अधूरा रह जाता, प्यास तेरी याद में कट जाती है.’ ये शब्द इतने मासूम हैं कि पढ़कर कोई भी मुस्कुरा उठे.
View this post on Instagram
क्लासमेंट से हुआ प्यार
बताया जा रहा है कि लड़की तीसरी क्लास में पढ़ती है और अमन भी उसी क्लास का है. हालांकि स्कूल का नाम गोपनीय रखा गया लेकिन ये घटना वायरल हो गई. क्लास मॉनिटर ने इस राज को खोल दिया. सोशल मीडिया पर ये वीडियो अब तक 5 लाख व्यूज पार कर चुका है. नेटिजन्स की प्रतिक्रियाएं भी कमाल की है. एक यूजर ने लिखा, “ये तो हमारी जनरेशन का प्यार था. आजकल इंस्टा पर लाइक्स से शुरू होता है.!” दूसरा बोला, “अमन खुशकिस्मत है, ऐसी मासूम फैन मिली है. आलू पराठा वाली लाइन तो हिट है!”
About the Author

न्यूज 18 में बतौर सीनियर सब एडिटर काम कर रही हूं. रीजनल सेक्शन के तहत राज्यों में हो रही उन घटनाओं से आपको रूबरू करवाना मकसद है, जिसे सोशल मीडिया पर पसंद किया जा रहा है. ताकि कोई वायरल कंटेंट आपसे छूट ना जाए.
न्यूज 18 में बतौर सीनियर सब एडिटर काम कर रही हूं. रीजनल सेक्शन के तहत राज्यों में हो रही उन घटनाओं से आपको रूबरू करवाना मकसद है, जिसे सोशल मीडिया पर पसंद किया जा रहा है. ताकि कोई वायरल कंटेंट आपसे छूट ना जाए.
और पढ़ें
Source – News18