उछल-उछलकर बरसाए लात-घूंसे, लड़की चिल्लाती रही….., बेसर्म लोग बनाते रहे Video
Last Updated:September 24, 2025, 11:25 IST
MP Viral Video: छतरपुर के खजुराहो रेलवे स्टेशन पर एक लड़की के साथ युवक द्वारा मारपीट का वीडियो सामने आया है. प्लेटफॉर्म पर हुई हिंसा के दौरान भीड़ में कोई मदद नहीं आया.
विवाद का कारण सामने नहीं आया
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक यह घटना स्टेशन परिसर के प्लेटफॉर्म पर हुई. वीडियो में दो पक्ष आपस में भिड़ते हुए भी दिखाई दे रहे हैं, लेकिन झगड़े की असली वजह अभी तक सामने नहीं आई है. बताया जा रहा है कि यह वीडियो एक दिन पुराना है. ताज्जुब की बात है कि रेलवे स्टेशन परिसर में यह सब होता रहा, लेकिन कोई पुलिसकर्मी या सुरक्षाकर्मी मौक पर नहीं पहुंचा.
घटना में लोगों ने बेल्ट, डंडा और लोहे की रॉड का इस्तेमाल किया. मारपीट में सभी को चोटें आई और खून बहता दिखाई दे रहा है. वीडियो में एक युवती को बीच-बचाव करते हुए देखा गया, लेकिन उसके साथ भी मारपीट की गई. यह वीडियो एक टैक्सी चालक ने बनाया है. दरअसल, युवक-युवती पास के एक प्राइवेट होटल में ठहरे हुए थे. होटल से बाहर निकलने पर किसी बात को लेकर विवाद शुरू हो गया. मारपीट के बाद युवक-युवती बांदा (उत्तर प्रदेश) की ट्रेन में सवार होकर फरार हो गए.
थाना प्रभारी जांच करने में जुटे
बमीठा थाना प्रभारी आशुतोष श्रोत्रिय ने बताया कि वीडियो रात में उनके संज्ञान में आया है. पुलिस टीम मौके पर पहुंच कर मामले की जांच कर रही है. अभी तक थाने में कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं हुई है. पुलिस वीडियो में दिख रहे सभी आरोपियों की पहचान करने में जुटी है. मामले की पुष्टि होने के बाद वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.
About the Author

Anuj Singh serves as a Content Writer for News18MPCG (Digital), bringing over Two Years of expertise in digital journalism. His writing focuses on hyperlocal issues, Political, crime, Astrology. He has worked a…और पढ़ें
Anuj Singh serves as a Content Writer for News18MPCG (Digital), bringing over Two Years of expertise in digital journalism. His writing focuses on hyperlocal issues, Political, crime, Astrology. He has worked a… और पढ़ें
और पढ़ें
Source – News18