ऊनी मैमथ बनाते वैज्ञानिकों कर डाला धमाल, बना लिया ऊनी चूहा!

Written by:

Last Updated:March 07, 2025, 15:25 IST

वैज्ञानिकों ने ऊनी मैमथ को फिर से जिंदा करने के कोशिशों के बीच एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है. उन्होंने एक ऊनी चूहा विकसित किया है. कोलोसल बायोसाइंस ने साधारण चूहे के भ्रूण में 7 जीन्स की एडिटिंग कर ऊनी बाल प्राप्…और पढ़ें

ऊनी मैमथ बनाते वैज्ञानिकों कर डाला धमाल, बना लिया ऊनी चूहा!

ऊनी चूहे को बनाना वैज्ञानिक एक बहुत बड़ा पड़ाव मान रहे हैं. (प्रतीकात्मक तस्वीर: Canva)

हाइलाइट्स

  • वैज्ञानिकों ने ऊनी चूहा विकसित किया
  • ऊनी चूहों के बाल आम चूहों से तीन गुना लंबे हैं
  • ऊनी मैमथ को वापस लाने की दिशा में बड़ा कदम

ऊनी मैमथ ऐसे जानवर थे जो हिम युग के दौर में उत्तरी एशिया और साइबेरिया के बर्फिले इलाकों में पाए जाते थे. ऊन जैसे बालों से भरे ये विशालकाय हाथी आज अस्तित्व में नहीं हैं. लेकिन वैज्ञानिक आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल कर इन्हें फिर से जिंदा करने की कोशिश में हैं. इस दिशा में एक अभूतपूर्व सफलता के तहत वैज्ञानिकों ने एक “ऊनी चूहा” (Woolly Mice) विकसित किया है. खास बात ये है कि ऐसा चूहा अब तक को दुनिया के किसी भी युग में अस्तित्व में ही नहीं था.

कैसे दिखते हैं ये चूहे
ऊनी चूहों के आम चूहों की तुलना में तीन गुना ज्यादा लंबे बाल हैं.  और साथ ही उनकी मूंछे घुमावदार हैं. कोलोसल बायोसाइंस का कहना है कि यह वैज्ञानिकों के ऊनी मैमथ को वापस लाने के अंतिम लक्ष्य को हासिल करने की दिशा में एक बड़ा कदम है. वैज्ञानिकों ने बताया कि उन्हें साधारण चूहे के भ्रूण में केवल 7 जीन्स की एडिटिंग करनी पड़ी  जिसके बाद वे ऊनी चूहे को हासिल कर सके.

खास तरह के ऊनी बाल
वैज्ञानिकों ने प्रयोगशाला की चूहों के बालों की लम्बाई, मोटाई, संरचना, रंग और शरीर के फैट से मिलते जुलते 10 डीएनए वेरिएंट की पहचान की  और उनमें बदलाव कर चूहों में ऊनी बाल हासिल किए.  लेकिन वैज्ञानिक अभी यह निश्चित तौर पर नहीं बता पाए हैं कि ये ऊनी बाल चूहों को ठंड से बचाने में कितने कारगर होंगे.

खत्म हो चुके मैमथ को जिंदा करने की कोशिश
ऊनी मैमथ आज से 2 लाख से लेकर 4 हजार साल पहले तक प्लेइसटोसीन युग में पृथ्वी पर रहा करते थे. इसके बाद में वे विलुप्त हो चुकी प्रजाति के तौर पर ही जाने जाते हैं. कोलोसोल बायोसाइंस के वैज्ञानिक डीएनए और जीन एडिटिंग तकनीकों के जरिए मैमथ को फिर से जिंदा करना चाहते हैं. इसी प्रयास के एक पड़ाव के तौर पर उन्होंने ऊनी चूहों को बनाने में सफलता हासिल की है.

यह भी पढ़ें: पुरानी मछली की लाश की स्टडी कर रहे थे साइंटिस्ट्स, हड्डियों की काबिलियत ने चौंकाया!

मैमथ पर पहले ही छिड़ी है बहस
वैज्ञानिक पहले ही ऐलान कर चुके हैं कि वे मैमथ को धरती पर फिर से जिंदा करने की कवायद में लगे हैं. इस फैसले ने दुनिया भर में एक बहस छोड़ दी है कि क्या  विलुप्त हो चुके जानवर को फिर से जिंदा करना, कुदरत से छोड़छाड़ नहीं होगी.  इसके कोशिश के आलोचकों का कहना है कि इनके वापस आने से पर्यावरण को खतरा होगा.

homeajab-gajab

ऊनी मैमथ बनाते वैज्ञानिकों कर डाला धमाल, बना लिया ऊनी चूहा!

और पढ़ें

Source – News18