कार से टच कर दिया ट्रक, तो गुस्से में ड्राइवर को मारने चला लड़का!
Last Updated:March 27, 2025, 17:26 IST
इंस्टाग्राम अकाउंट @asayisberkemal34_ पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया है, जो इस्तांबुल का बताया जा रहा है. वीडियो में एक ट्रक चालक ने कार से टच कर दिया, जिसके बाद कार चालक अपनी गाड़ी से निकला और ट्रक वाल…और पढ़ें

ट्रक ड्राइवर और कार चालक के बीच झगड़ा हो गया. (फोटो: Instagram/@asayisberkemal34_)
सड़क पर एक्सिडेंट तो कभी भी हो सकते हैं, पर कई बार मामूली हादसे बड़े झगड़े में तब्दील हो जाते हैं. ये झगड़े उन हादसों से ज्यादा बड़े बन जाते हैं, जिसकी वजह से वो हो रहे हैं. ऐसा ही कुछ तुर्की के एक शहर में देखने को मिला. यहां पर एक ट्रक ड्राइवर और कार चालक में कहा-सुनी हो गई. एक्सिडेंट ज्यादा बड़ा नहीं था, पर उसके बाद जो झगड़ा हुआ, उसे देखकर हर कोई हैरान हो गया.
इंस्टाग्राम अकाउंट @asayisberkemal34_ पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया है, जो इस्तांबुल का बताया जा रहा है. वीडियो में एक ट्रक चालक ने कार से टच कर दिया, जिसके बाद कार चालक अपनी गाड़ी से निकला और ट्रक वाले की खिड़की का शीशा तोड़ने लगा. उसके साथ ही उसने उसका विंडशील्ड का शीशा भी तोड़ दिया. पर फिर जो हुआ, वो ज्यादा हैरान करने वाला है.
ट्रक ड्राइवर और कार के बीच टक्कर हो गई
वीडियो में आप देख सकते हैं कि भारी जाम के बीच ये झगड़ा हो रहा है. ट्रक ड्राइवर ने कार से टच करा दिया, मगर उसके बाद उसका कोई रिएक्शन नहीं देखने को मिला. पर लड़के को ज्यादा ही गुस्सा आ गया. वो गाड़ी से बाहर निकला, उसके बगल में उसका कोई पहचान का व्यक्ति भी खड़ा था जो गुस्से में लग रहा था. लड़का गाड़ी की छत पर चढ़ गया और किसी हथौड़े से शीशे तोड़ने लगा. कुछ देर तो ट्रक वाले ने कोई हरकत नहीं की, पर अचानक उसने अपनी ट्रक को बढ़ा दिया, जिसके साथ घसीटते हुए कार भी आगे बढ़ गई.
वीडियो हो रहा है वायरल
इस वीडियो को 1 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं जबकि कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक ने कहा कि ट्रक ड्राइवर ने अच्छा किया. वहीं एक ने कहा कि उसे लगा शायद लड़का खिड़की का कांच तोड़कर ट्रक ड्राइवर को बचाने की कोशिश कर रहा है. एक ने कहा कि दूसरे एंगल से घटना को देखकर हैरानी हो रही है.
और पढ़ें
Source – News18