कुत्ते को लिया गोद, फिर करवाया उसका DNA टेस्ट, नतीजे देखकर चौंक गई महिला!

आजकल विदेशों में डीएनए टेस्ट करवाना आम बात हो गई है. लोगों को अपने रिश्तों पर शक होने लगता है, इस वजह से वो डीएनए टेस्ट करवा लेते हैं और फिर उन्हें हैरान करने वाले नतीजे पता चलते हैं. मगर एक महिला ने अपने कुत्ते का डीएनए टेस्ट करवाया जिसे उसने गोद लिया था. दरअसल, उसे कुत्ते की नस्ल को लेकर शक था. जब नतीजे आए तो उसे देखकर महिला चौंक गई.

अमेरिका के ओरेगन की रहने वाली राकेल नाम की एक महिला को जब अपनी पालतू डॉगी बेलिंडा के बारे में सच्चाई पता चली, तो वह हैरान रह गईं. दरअसल, उन्होंने बेलिंडा को दो महीने पहले गोद लिया था और उसकी नस्ल के बारे में जानने के लिए डीएनए टेस्ट कराया था लेकिन टेस्ट के नतीजे ने उनकी उम्मीदों को झुठला दिया. राकेल, जो Reddit पर u/BrushGlittering2337 नाम से एक्टिव हैं, ने बताया कि उन्होंने बेलिंडा को ‘हर्डिंग डॉग रेस्क्यू ऑफ सेंट्रल ओरेगन’ नामक एनिमल शेल्टर से गोद लिया था. यह मादा डॉग एक आवारा जानवर के तौर पर शेल्टर में लाया गया था. किसी व्यक्ति ने उसे सुनसान इलाके में पाया था और मालिक की तलाश की, लेकिन कोई न मिला. राकेल बताती हैं कि यह भी संभावना है कि बेलिंडा किसी ट्रक के पिछले हिस्से से गिर गई हो.

कुत्ते की नस्ल को लेकर था शक
शुरुआत में शेल्टर ने बेलिंडा को ‘बॉर्डर कोली’ नस्ल की बताया था लेकिन जब राकेल ने पहली बार उसे देखा, तो उन्हें शक हुआ क्योंकि उसके फर काफी छोटे थे. उन्हें लगा कि वह शायद किसी दूसरी नस्ल के साथ मिक्स हो सकती है. हालांकि, यह बात उनके लिए मायने नहीं रखती थी क्योंकि उन्हें तुरंत यह महसूस हुआ कि बेलिंडा उनके घर के लिए उपयुक्त है लेकिन जिज्ञासावश उन्होंने डीएनए टेस्ट करवाया ताकि यह पता चल सके कि कहीं बेलिंडा को कोई अनुवांशिक बीमारी तो नहीं है, या उसके व्यवहार में कोई खास बात तो नहीं है जो नस्ल से जुड़ी हो. जब रिपोर्ट आई, तो वह हैरान रह गईं. बेलिंडा कोई मिक्स नस्ल की नहीं, बल्कि पूरी तरह से शुद्ध नस्ल की बॉर्डर कोली निकली.

dna test of dog
महिला को शक था जिस ब्रीड का उसे बताया गया है, उस ब्रीड का वो कुत्ता नहीं है. (फोटो: BrushGlittering2337/Reddit)

महिला के उड़े होश
इस खुलासे ने राकेल को डीएनए टेस्ट की विश्वसनीयता पर सवाल उठाने को मजबूर कर दियाय उन्होंने Reddit पर r/BorderCollie नाम के सबरेडिट में बेलिंडा की तस्वीरें और पूरी कहानी साझा की, ताकि दूसरे डॉग पैरेंट्स से सुझाव मिल सकें. राकेल लिखती हैं, “मुझे सबसे ज़्यादा शक इस बात पर था कि बेलिंडा बहुत शांत और सौम्य है. बॉर्डर कोली नस्ल की खास पहचान उसका ऊर्जावान और काम में डूबा रहने वाला स्वभाव होता है लेकिन बेलिंडा ना तो ज्यादा दौड़ती है, ना ही शोर मचाती है. वह बहुत शांत है.” अमेरिकन केनल क्लब के अनुसार, बॉर्डर कोली नस्ल की पहचान उसके उच्च ऊर्जा स्तर, चपलता और बुद्धिमत्ता में होती है.

यह नस्ल आमतौर पर भेड़ों को चराने के लिए प्रशिक्षित की जाती है और उन्हें “वर्कहोलिक” कहा जाता है लेकिन बेलिंडा का स्वभाव इन सबसे बिल्कुल उल्टा है. वह न तो भौंकती है, न ही ज्यादा सक्रिय है. वह दूसरे कुत्तों और इंसानों के साथ धैर्य से पेश आती है. यही कारण था कि राकेल को यकीन नहीं हो रहा था कि वह शुद्ध नस्ल की हो सकती है. राकेल को उसके छोटे बाल भी भ्रमित कर रहे थे, लेकिन बाद में उन्हें पता चला कि बॉर्डर कोली की दो तरह की कोट होती हैं, रफ और स्मूद. रफ कोट में मध्यम लंबाई के बाल होते हैं जबकि स्मूद कोट में बाल छोटे और कठोर होते हैं. बेलिंडा की कोट स्मूद टाइप की है.

Source – News18