कोच ने छात्रों को दी 368 पुश अप्स की सज़ा, वो भी 50 मिनट में, बच्चे हुए भर्ती!

खेल की दुनिया में अनुशासन एक बहुत बड़ी चीज़ होती है. अगर खिलाड़ी के अंदर अनुशासन नहीं होगा तो वे अपने काम में कुशलता हासिल नहीं कर पाएंगे. यही वजह है कि उन्हें समय और दूसरी ज़रूरी चीज़ों को लेकर सतर्क और जागरूक रहना पड़ता है. इन तथ्य के बाद भी इंसान का शरीर किसी भी चीज़ को एक हद तक ही झेल सकता है.

बच्चों को उनकी गलती पर छोटी-मोटी सज़ा देना या फिर उन्हें अनुशासन में रखने के लिए थोड़ी कड़ी सज़ा देना कोई बड़ी बात नहीं है. हालांकि अमेरिका के एक कोच ने फुटबॉल टीम के खिलाड़ियों को जो सज़ा दी, वो दहला देने वाली थी. छात्रों को उनकी नाममात्र की गलती पर भी ऐसी पनिशमेंट मिली कि वो अस्पताल पहुंच गए.

50 मिनट में 368 पुश अप्स
Rockwall-Heath High School के एक कोच ने स्कूल में अलग ही कांड कर दिया. जॉन हैरेल नाम के इस कोच पर आरोप है कि उसने हाई स्कूल लेवल के छात्रों को कड़ी ट्रेनिंग के दौरान 50 मिनट में करीब 400 पुश अप्स करने का चैलेंज दिया. ये मामला 6 जनवरी, 2023 का है. ऑडिटी सेंट्रल की रिपोर्ट के मुताबिक छात्रों को पहले तो 50 मिनट के सेशन में हर गलती पर 16 पुश अप्स की सज़ा दी जानी थी. चूंकि कुल 23 गलतियां हुई थीं, ऐसे में छात्रों को कुल 368 पुश अप्स करने थे, वो भी बिना किसी ब्रेक के. इतनी कड़ी सज़ा की वजह से 26 खिलाड़ियों की तबीयत खराब हो गई और उन्हें अस्पताल पहुंचाना पड़ा.

हॉस्पिटल पहुंचे छात्र
अस्पताल जाकर पता चला कि उनकी मसल्स के टिश्यू फट गए हैं. इस तरह की इंजरी उनकी ज़िंदगी तक खराब कर सकती थी. बाद में बता चला कि कोच हैरेल की ये सज़ा बच्चों के गलत पहनावे, आपस में बात करने, गलत एटीट्यूड जैसी छोटी-छोटी बातों पर भी दी गई थी. बहुत से छात्रों को इसकी वजह से कई दिनों तक अस्पताल में भर्ती रहना पड़ा, वहीं कोच हैरेल को स्कूल की तरफ से छूट पर भेज दिया गया. मामला कोर्ट तक ज़रूर पहुंचा लेकिन कोच पर कोई आपराधिक मुकदमा दर्ज नहीं हुआ. कुछ केसेज़ को कोर्ट के बाहर ही सुलझा लिया गया और कुछ को सुलझाने पर काम चल रहा है.

Tags: Ajab Gajab, Bizarre news, Viral news

Source – News18