गंगा जी में नारियल चढ़ा रही थी लड़की, पलक झपकते ही हुआ खेल!

गंगा जी में नारियल
वीडियो में हम देखते हैं कि गंगाजी के एक घाट पर कुछ भीड़ है. बहुत से लोग डुबकी लगाने पहुंचे हैं. एक लड़की भी नारियल और कपड़ा लेकर गंगाजी को अर्पित करने घाट के पानी में उतरती है. उसके आगे एक महिला एकसफेद रंग का बोरा घसीटते हुए पानी में बढ़ रही होती है. वहीं यह लड़की भी खुद को सम्भालते हुए आगे बढ़ती है और एक बारतो उसी महिला को पकड़ भी लेती है.
पलक झपकते ही
जैसे ही लड़की हाथ जोड़ कर नारियल पानी में छोड़ती है, वहीं सफेद बोरे वाली महिला तुंरत ही वह नारियल डूबने से पहले ही लपक लेती है. और उसे लेकर आगे चली जाती है.यह नजारा देख लड़की हक्की बक्की रह जाती है और उसे समझ में नहीं आता है कि इस पर कैसे रिएक्ट करे. वहीं उस महिला का भी कुछ अता पता नहीं दिखता है.
View this post on Instagram
जल्दी क्या थी बहन
वीडियो को शेयर करने वाले शख्स ने लिखा है, “इतनी जल्दी क्या थी बहन तुझे” वहीं कमेंट सेक्शन में लिखा गया है, “पलक झपकते ही मन्नत पूरी” ये सच है कि इसतरह की घटनाएं हर नदी के तीर्थों वाले घाटों पर देखने को मिलने लगी हैं. लेकिन वीडियो की खास बात यही रहती है कि यहां सबकुछ पलक झपकते ही होता है और लड़की तो ठीक से नारियल बहा भी नहीं पाती है.
कितनी तेजी में उठाया उसने
वीडियो को इंस्टाग्राम पर @ps.reacts.05 ने शेयर किया है और इसे अब तक 11 करोड़ से भी ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं. कमेंट सेक्शन में लोगों ने मजेदार कमेंट किए हैं. एक यूज़र ने लिखा है, “ एक मिनट में जज़बात बदल गए” दूसरे यूज़र ने लिखा है, “कितनी तेजी में उठाया उसने!” तीसरे यूज़र ने लिखा है, “ सकारात्मकपक्ष भी देखना पड़ेगा. अगर ये लोग नहीं होते तो पानी में कितने नारियल और कपड़े होते. उसे साफ करना कितना मुश्किल होता?”
एक शख्स ने कमेंट में लिखा है, “नारियल मिल जाए भले ही नाक में पानी घुस जाए” एक अन्य ने लिखा है, “नराज ना हों, आप का प्रसाद माता रानी ने कबूल कर लिया है. गंगा मां को साफ रखे.” एक यूज़र ने लिखा, “हमारे यहां ऐसा ही होता है.” वहीं एन ने लिखा, “वही नारियलहम फिर से पैसे देकर खरीदेंगे.जुगाड़ है भाई.” दूसरे यूज़र ने लिखा है, “हमला अचानक से हुआ था. ” एक ने तो लिख दिया, “इस लड़की की जगह मैं होता तो आंटी में एक दो धर देता.”
Source – News18