गड्ढे में बैठकर किया योग… युवक के विरोध से 6 घंटे में सुधरी सड़क, मामला वायरल!
Last Updated:August 04, 2025, 23:12 IST
Hyderabad News: विनय वंगाला ने हैदराबाद में खराब सड़कों के विरोध में गड्ढे में बैठकर योगासन किया, जिससे जीएचएमसी को 6 घंटे में सड़क मरम्मत करनी पड़ी. उनकी पहल सोशल मीडिया पर वायरल हुई.

हाइलाइट्स
- विनय वंगाला ने गड्ढे में योग कर सड़क मरम्मत करवाई.
- जीएचएमसी ने छह घंटे में सड़क की मरम्मत की.
- सोशल मीडिया पर वायरल हुआ विनय वंगाला का अनोखा विरोध.
विनय वंगाला ने बताया कि वह दो महीनों से लगातार जीएचएमसी से शिकायत कर रहे थे लेकिन हर बार सिर्फ आश्वासन मिलता था. कोई कार्रवाई नहीं होती थी. परेशान होकर उन्होंने गड्ढे में बैठकर योगासन करना शुरू किया. उनकी यह शांत लेकिन प्रभावशाली पहल तुरंत वायरल हो गई. अधिकारियों को मौके पर आना पड़ा और सिर्फ छह घंटे के भीतर गड्ढे को दुरुस्त कर दिया गया. यह घटना इस बात की मिसाल बन गई कि आम नागरिक भी अपने रचनात्मक तरीके से सिस्टम को जगाने की ताकत रखते हैं.
जीएचएमसी की कार्यकारी अभियंता इंदिरा ने बताया कि मानसून के दौरान कई सड़कों को नुकसान हुआ है. पहले शहर की मुख्य सड़कों की मरम्मत को प्राथमिकता दी गई थी. अब कॉलोनी स्तर की सड़कें और गड्ढों को ठीक किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पहले भी कई कॉलोनियों में मरम्मत कार्य किए गए हैं और यह प्रक्रिया लगातार जारी है.
शहर में 5,000 से अधिक सड़क समस्याओं का निवारण
नगर निगम के आंकड़ों के अनुसार अब तक शहर भर में 5,000 से ज्यादा सड़क संबंधित समस्याओं का समाधान किया जा चुका है. मगर विनय वंगाला जैसे जागरूक नागरिकों का मानना है कि अधिकारियों को जनता की समस्याओं के प्रति और अधिक संवेदनशील होने की जरूरत है. उनकी नजर में केवल आंकड़ों से नहीं, बल्कि संवेदनशीलता और तत्परता से ही जनता का भरोसा जीता जा सकता है.
और पढ़ें
Source – News18