‘गृहप्रवेश तो होता रहेगा, शादी की रस्म पर दूल्हे को आया फोन, वीडियो हुआ वायरल

आपने वायरल वीडियो बहुत देखे होंगे पर कुछ वीडियो देख कर लगता है कि वो यूं ही वायरल हो गए. कई यह भी लगता है कि ऐसा हो कैसे गया, वीडियो में क्या था जो वायरल हो गया. इस बार हमें एक ऐसा ही वीडियो मिला है, जो मजेदार यानी हलका फुलका फनी है. शादी के मौके का यह वीडियो लोगों को बहुत पसंद आया है. वीडियो में शादी की रस्म, यानी दुल्हे दुल्हन के गृह प्रवेश का मौका है. तभी दूल्हे के पास एक फोन आता है और वह थोड़ी देर बाद करता है. उसी कारण वीडियो वायरल हो गया है.

दूल्हा दुल्हन के गृहप्रवेश के समय
वीडियो में दूल्हा दुल्हन गृह प्रवेश (जैसा कि वीडियो के कैप्शन में लिखा है, उसके मुताबिक) की रस्म कर रहे है, दूल्हो के मिठाई खिलाई जाती है, कि तभी उसका फोन बजता है, वह फोन उठाने के बाद कुछ सुन कर इतना भर कहता है, “भइया, आज तो दुकान बंद है, कल खुलेगी.” यह सुन कर आसपास के लोग हंसने लगते हैं.  फिर वह कुछ सुनने के बाद कहता है, “कल बताता हूं देख कर,” इसके बाद वह फिर जवाब दे कर कहता है, “180.”

गृह प्रवेश तो होता रहेगा
इस बातचीत को सुन कर एक बार फिर सब ठहाका मार कर हंसने लगते हैं. तभी एक महिला की आवाज आती है कि लक्ष्मी अंदर जाएगी. दूल्हा तब भी कुछ सुन रहा होता है, फिर उसका फोन कोई और ले जाता है. वीडियो के कैप्शन में लिखा है, “गृह प्रवेश तो होता रहेगा, कस्टमर नहीं जाना चाहिए.”

दुल्हा दुल्हन को बहुत बधाई
वीडियो को इस्टाग्राम पर खुशबू ने अपने अकाउंट @imkhushboo__2.o से शेयर किया है जिसे 2 करोड़ 81 लाख व्यूज़ मिले हैं. वीडियो के कमेंट सेक्शन में लोगों ने दुल्हा दुल्हन को बहुत बधाई दी है. वहीं कई तरह के मजेदार कमेंट भी किए गए हैं. कुछ लोगों को इस बात पर भी हैरानी हुई है कि वीडियो में फनी क्या है, जो इतना वायरल हो गया.

यह भी पढ़ें: लड़की ने लोगों से पूछे मजेदार सवाल, कोई हुआ लाजवाब, तो किसी के रिएक्शन ने सबको हंसाया!

कमेंट में श्रुति साहू ने लिखा है, “आप जिंदगी के इस फनी लम्हे को हमेशा याद रखेंगे. दोनों को बहुत बधाई” यूजर @whyyoucare03 ने लिखा है कि दुल्हन ज्यादा रिएक्ट नहीं कर रही है, लगता है कि वह गर्लफ्रेंड है.” भावेश गर्ग ने लिखा, “केवल सही बनिया ही समझ पाएगा कि कैसे पिता ने फोन लेकर बातचीत जारी रखी, ग्राहक की संतुष्टि ही सबसे बड़ी चीज़ है.” कोमल गोयल ने लिखा है, “मेरे हसबैंड भी ऐसे ही हैं.”

Source – News18