घरों के बीच कहीं छिपी है बिल्ली, ढूंढ पाएंगे सिर्फ जीनियस, वक्त है 7 सेकंड का!

Written by:

Last Updated:March 02, 2025, 15:07 IST

Can you spot the cat: इस तस्वीर में बहुत सारे घरों के बीच में कहीं एक बिल्ली भी छिपी हुई है, आपको करना ये है कि अपनी तेज़ नज़र का इस्तेमाल करके बिल्ली मौसी को 7 सेकंड में ढूंढ निकालना है.

घरों के बीच कहीं छिपी है बिल्ली, ढूंढ पाएंगे सिर्फ जीनियस, वक्त है 7 सेकंड का!

घरों की बीच ढूंढनी है बिल्ली.

इंसान को अगर टाइम पास करना हो या फिर थोड़ा अपनी तर्कशक्ति की परीक्षा लेनी हो, तो कुछ ब्रेन टीज़र्स और पज़ल चैलेंज ज़रूर लेने चाहिए. ये बता देते हैं कि आपका दिमाग और आंखें कितनी तेज़ हैं. आज हम आपको एक ऐसा ही चैलेंजिंग टास्क देने वाले हैं, जिसे अगर आपने पूरा कर दिखाया, तो आप खुद को जीनियस मान सकते हैं.

आंखों को भरमाने वाली पज़ल्स में चीज़ों को ढूंढना कोई आसान काम नहीं होता है. अगर आप तस्वीर को ध्यान से आंखें टिकाकर देखेंगे तो आपका चैलेंज जल्दी पूरा हो जाएगा. इस तस्वीर में बहुत सारे घरों के बीच में कहीं एक बिल्ली भी छिपी हुई है, आपको करना ये है कि अपनी तेज़ नज़र का इस्तेमाल करके बिल्ली मौसी को 7 सेकंड में ढूंढ निकालना है.

कहां छिपी है बिल्ली?
वायरल हो रही तस्वीर में आप एक जगह पर बहुत से घर देख सकते हैं.ऊपर से ली गई तस्वीर में सिर्फ घर की छतें दिखाई दे रही हैं. इनके बीच में कहीं एक बिल्ली भी है लेकिन बिल्ली इतनी ज्यादा चालाक है कि किसी के भी नज़र में नहीं आ रही है. आपको करना ये है कि 7 सेकंड के अंदर-अंदर बिल्ली को ढूंढ लेना है और इस चैलेंज को जीतना है.

Can you spot a cat in this picture, Spot the cat in this image within 8 seconds, Spot The Object Puzzle, Optical illusion, can you spot a cat, can you spot a cat within 7 seconds, Optical illusions, Viral Puzzle, Trending puzzle

घरों की बीच ढूंढनी है बिल्ली.

क्या पूरा हो गया चैलेंज?
वैसे तो हमें उम्मीद है आपने अब तक बिल्ली को देख लिया होगा. अगर आप ऐसा नहीं कर पाए हैं तो आपके लिए हिंट ये है कि ज़रा तस्वीर के ऊपर की ओर दाहिने ओर देखिए.

Can you spot a cat in this picture, Spot the cat in this image within 8 seconds, Spot The Object Puzzle, Optical illusion, can you spot a cat, can you spot a cat within 7 seconds, Optical illusions, Viral Puzzle, Trending puzzle

अगर अब भी आपको बिल्ली नहीं दिखी है, तो जवाब तस्वीर में देख सकते हैं. हमें उम्मीद है कि आपको ये पज़ल सॉल्व करने में मज़ा आया होगा.

homeajab-gajab

घरों के बीच कहीं छिपी है बिल्ली, ढूंढ पाएंगे सिर्फ जीनियस, वक्त है 7 सेकंड का!

और पढ़ें

Source – News18