चलती ट्रेन के बगल में खड़ा होकर रील बना रहा था लड़का, तभी उसके साथ हुआ कुछ ऐसा
Last Updated:May 04, 2025, 20:11 IST
सोशल मीडिया पर वायरल होने के चक्कर में एक लड़का रेलवे ट्रैक के पास खड़ा होकर वीडियो बना रहा था. तभी तेज चलती ट्रेन से किसी ने उसे मार दिया. कई लोग इसे सही सज़ा मान रहे हैं. तो वहीं कुछ लोगों ने ट्रेन वाली की गल…और पढ़ें

लड़का ट्रेन के काफी पास खड़ा होकर रील बनवा रहा था. (तस्वीर: Instagram video grab)
हाइलाइट्स
- लड़का ट्रेन के पास वीडियो बनाते समय घायल हुआ
- ट्रेन से किसी मुसाफिर ने उसके हाथ पर मारा
- लोग लड़के को ट्रोल कर रहे हैं, कुछ ने ट्रेन वाले को दोषी ठहराया
सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए लोग कई तरह के जोखिम उठाते हे. मकसद एक ही होता है, उनकी रील को ज्यादा से ज्यादा व्यूज़ मिल सकें. कई बार तो इस चक्कर में वेवकूफ भरे कदम उठा लेते हैं और इसी चक्कर में ट्रोल हो जाते हैं. ऐसे वीडियो के कमेंट सेक्शन में लोगों के ऐसे कमेंट की भरमार हो जाती है जिसमें वे वीडियो बनाने वाले के डांट रहे होते हैं. ऐसा ही वीडियो हमें मिला है जो बहुत छोटा सा है . इसमें एक लड़का एक रेलवे ट्रैक के किनारे खड़ा है, पास से तेजी से एक ट्रेन गुजर रही है. वह कैमरे की ओर देख रहा था कि अचानक ट्रेन से कोई शख्स उसके हाथ या पैर पर मार देता है. इसके बाद लड़का तो हाथ पकड़ कर बैठ जाता है. लोग लड़के को ही ट्रोल कर डालते हैं.
ट्रेन के बहुत पास खड़ा था
वीडियो में लड़का क्या करने वाला था, यह तो पता नहीं लेकिन ट्रेन से किसी का उसे हाथ या पैर मारना साफ बताता है कि वह ट्रेन के कितने पास खड़ा था. बस यही बात खास थी क्योंकि तेजी से आती ट्रेन के इतना पास खड़ा होना एक बड़े हादसे की वजह बन जाता है. तभी लोगों ने कमेंट सेक्शन में यही कहा कि लड़के को सही सज़ा मिली है. यह तो साफ नहीं है कि लड़का किस तरह की रील बना रहा था, लेकिन इस बात से अधिकांश लोग सहमत थे कि उसने एक बड़ी गलती की थी.
किस चीज़ से नहीं मारा
ध्यान देने वाली बात ये है कि ट्रेन इतनी तेजी से निकली कि पता ही नहीं चल सका कि किसने लड़के को मारा है, वो तो जब लड़का हाथ पकड़ कर बैठ गया तब समझ में आता है कि उसे ट्रेन का कोई मुसाफिर मार गया. ऐसा भी नहीं उस पर कोई चीज़ गिरकर लगी या फेंक कर मारी गई, क्योंकि आसपास किसी तरह की कोई चीज़ नहीं गिरी.
खतरनाक है ऐसे खड़े होना
वीडियो को इंस्टाग्राम पर लड्डू बाबू ने अपने अकाउंट @la_ddu2028 से शेयर किया है जिसे 2 करोड़ 61 लाख व्यूज़ मिले हैं. वहीं इसी विडियो की एक क्लिप को 30 लाख व्यूज़ मिले हैं. लोगों ने कमेंट्स मे हादसे की आशंका पर ज्यादा कमेंट किए हैं. बहुत से लोगों को पता नहीं होता कि अगर आप रेलवे ट्रेक के एक दो फुट पास भी खड़े हों, तो भी ट्रेन के तेजी से आने पर आप खिंच कर उससे टकरा सकते हैं और जान का खतरा हो सकता है.
यह भी पढ़ें: Viral Video: ‘हो गई शादी’, क्यूट बच्चों ने एक दूसरे के गले में डाली वरमाला, नन्हीं बच्ची ने जीता दिल!
कुछ लोगों ने कमेंट में यही लिखा है, “भाई सॉरी अगर मैने मारा हो तो” वहीं कई लोगों ने ट्रेन वाले उस शख्स को सही ठहराया है जिसने लड़के को मारा था. कई लोगों ने इस घटना को लड़के लिए एक बड़ा सबक बताया है. चंचल कुमार ने ताना मारते हुए लिखा, “भाई तू वायरल होने गया था, वायरल हो गया.” मोहित शर्मा ने गंभीरता से लिखा, “यह ट्रेन में बैठे भाई ने बहुत गलत किया है अगर कुछ हादसा हो जाता तो क्या होता है, ऐसा मजाक कृपया ना करें”
और पढ़ें
Source – News18