‘चोरों की नानी’, हर दिन चुराती थी 7-8 लाख का सामान, गजब है इस लड़की की कहानी
Agency:एजेंसियां
Last Updated:July 29, 2025, 22:35 IST
कीली नोल्स, ब्रिटेन की 42 वर्षीय महिला, ने दुकानों से सामान चुराकर 315 करोड़ रुपये कमाए. हेरोइन की लत में फंसकर उसने अपराध की दुनिया में कदम रखा. अब वह 18 महीने से क्लीन है और दूसरों की मदद कर रही है.

हाइलाइट्स
- कीली नोल्स ने दुकानों से 315 करोड़ रुपये का सामान चुराया.
- कीली को 28 बार ब्रिटेन में और 3 बार एम्स्टर्डम में जेल भेजा गया.
- अब कीली 18 महीने से क्लीन है और दूसरों की मदद कर रही है.
कीली हर दिन सुबह उठती, पहले दुकानों में फोन करके पता करती कि सिक्योरिटी कितनी मजबूत है, फिर निकल पड़ती ‘मॉल मिशन’ पर. हर दिन 7 से 8 लाख रुपये तक का लग्जरी सामान चुराती और व्हाट्सऐप पर फोटो भेजकर बेच भी देती. उसके पास 150 ग्राहकों की लिस्ट थी. वो कहती है, मुझे पता होता था किसका पे-डे कब है, किसके बच्चे का साइज क्या है, किसे कौन-सा ब्रांड पसंद है. चोरी मेरा धंधा बन गया था.
डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, कीली ने बताया कि सिर्फ दो दिन उसने दुकान से चोरी नहीं की, जब दुकानें बंद थीं. बाकी पूरे साल वो चोरी करती रही. दुकानों में सामान भरकर बाहर लाने के लिए उसे कई बार सुपरमार्केट की ट्रॉली तक लेनी पड़ती थी. कीली को ब्रिटेन में 28 बार और एम्स्टर्डम में 3 बार जेल जाना पड़ा. एक सुरक्षा गार्ड ने दावा किया कि उसने सिर्फ एक स्टोर से 30 करोड़ रुपये से ज्यादा का माल चुराया.
हर दिन एक लाख का नशा लेती थी
वो कहती है, मैं एक दिन में करीब 7 ग्राम हेरोइन लेती थी, करीब 1 लाख रुपये का नशा हर दिन. मेरे नाना-नानी को लगता था कि मुझे फ्लू है, लेकिन मैं नशे की हालत में थी. फिर एक मोड़ आया. एक दिन उसने पुलिस की अफेंडिंग रिकवरी स्कीम में हिस्सा लिया. एक सुरक्षा गार्ड ने उसे कहा, तू इससे कहीं बेहतर है. उसी ने मदद के लिए उसका नाम दर्ज कराया। बाद में उसने एक नया ट्रीटमेंट लिया, जिससे उसकी जिंदगी उलट गई. अब वो 18 महीने से क्लीन है, अपराध की दुनिया से बाहर है और अब दूसरे नशे में डूबे लोगों को बाहर निकालने के लिए काम कर रही है.
अवॉर्ड भी मिला
आप जानकर हैरान होंगे कि कीली को नेशनल बिजनेस क्राइम सॉल्यूशन अवार्ड भी मिल चुका है. वो आज वर्कशॉप्स में मोटिवेशनल स्पीच देती है और कहती है , मैं अनफिक्सेबल थी, लेकिन अब ठीक हूं. अगर मैं सुधर सकती हूं, तो कोई भी सुधर सकता है.
About the Author
Mr. Gyanendra Kumar Mishra is associated with hindi.news18.com. working on home page. He has 20 yrs of rich experience in journalism. He Started his career with Amar Ujala then worked for ‘Hindustan Times Group…और पढ़ें
Mr. Gyanendra Kumar Mishra is associated with hindi.news18.com. working on home page. He has 20 yrs of rich experience in journalism. He Started his career with Amar Ujala then worked for ‘Hindustan Times Group… और पढ़ें
और पढ़ें
Source – News18