छतों के बीच छिपी है बिल्ली, 8 सेकंड में ढूंढ निकाला तो मान जाएंगे आपकी नजर!

Written by:

Last Updated:March 24, 2025, 16:24 IST

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है एक ऑप्टिकल इल्यूजन, जिसमें छतों के बीच छिपी है एक सफेद बिल्ली. 8 सेकंड में इसे ढूंढना है चुनौती, जो सिर्फ तेज नजर वाले ही कर पाते हैं. क्या आप तैयार हैं इस पहेली को सुलझाने के लिए…और पढ़ें

छतों के बीच छिपी है बिल्ली, 8 सेकंड में ढूंढ निकाला तो मान जाएंगे आपकी नजर!

क्या आप इसमें बिल्ली को ढूंढ पाएंगे? (Photo- Social Media)

सोशल मीडिया की दुनिया में आजकल एक नया तमाशा छाया हुआ है, जिसे देखकर लोग हैरान हो रहे हैं और अपनी आंखों पर यकीन नहीं कर पा रहे. आमतौर पर जब हम छतों का नजारा देखते हैं, तो बस इमारतें और आसमान नजर आता है, लेकिन इस बार कुछ अलग है. एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें छतों के बीच एक चालाक बिल्ली छिपी हुई है. हां, आपने सही सुना—एक बिल्ली, जो इतनी सफाई से छिपी है कि उसे ढूंढना किसी पहेली से कम नहीं. ये ऑप्टिकल इल्यूजन इतना पॉपुलर हो गया है कि लोग इसे 8 सेकंड में सुलझाने की चुनौती ले रहे हैं. तो क्या आप तैयार हैं अपनी नजर का इम्तिहान देने के लिए?

पहली नजर में ये तस्वीर बस छतों का एक साधारण सीन लगती है, लेकिन इसके अंदर छिपा है एक शातिर बिल्ली का राज. ये सफेद बिल्ली छतों की टाइल्स के साथ इस कदर घुलमिल गई है कि इसे ढूंढना आसान नहीं. सिर्फ वही लोग इस रहस्य को सुलझा पाते हैं, जिनकी नजर बाज जैसी तेज है और जो छोटी-छोटी बातों पर गौर करते हैं. अगर आपको लगता है कि आपमें वो बात है, तो 8 सेकंड का टाइमर सेट करें और शुरू हो जाएं! ढूंढ नहीं पाए? कोई बात नहीं, ये इल्यूजन जितना आसान लगता है, उतना है नहीं. चलिए, एक हिंट दे देते हैं—तस्वीर के ऊपरी दाहिने कोने (top right corner) पर नजर डालें. वहां कुछ ऐसा है, जो बाकी छतों से थोड़ा अलग दिखता है.

क्या आप इसमें बिल्ली को ढूंढ पाएंगे? (Photo- Social Media)

अब बताइए, क्या आपने उस बिल्ली को देख लिया? अगर हां, तो वाह! आपकी आंखें सचमुच कमाल की हैं. और अगर नहीं, तो चलिए खोलते हैं राज. ऊपरी दाहिने कोने में एक सफेद बिल्ली बैठी है, जो छत की टाइल्स के साथ पूरी तरह से मिल गई है. उसका फर और टाइल्स का रंग इतना एक जैसा है कि बिना ध्यान दिए उसे देख पाना मुश्किल है. ये ऑप्टिकल इल्यूजन सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करके चुनौती दे रहे हैं. लेकिन ये सिर्फ मजा नहीं, आपके दिमाग के लिए भी फायदेमंद है.

लाल घेरे में आप देख सकते हैं छुपी हुई बिल्ली को. (Photo- Social Media)

ऐसे इल्यूजन को सुलझाने से आपकी नजर तेज होती है और छोटी-छोटी चीजों को नोटिस करने की ताकत बढ़ती है. वैज्ञानिक कहते हैं कि ये दिमाग को ट्रेन करता है कि वो तेजी से देखे और समझे. रोजमर्रा की जिंदगी में भी ये हुनर काम आता है, जब आपको किसी मुश्किल हालात को जल्दी समझना हो. तो ये सिर्फ एक खेल नहीं, बल्कि दिमाग की कसरत भी है. इस तरह के पजल्स के लिए हमारे साथ बने रहें. समय-समय पर हम आपको ब्रेनटीजर्स और ऐसे ऑप्टिकल इल्यूजन से रुबरु कराते रहेंगे. और हां, आप चाहें तो अपने दोस्तों को भी इसे शेयर कर सकते हैं और देख सकते हैं कौन बनता है इस इल्यूजन का चैंपियन!

homeajab-gajab

छतों के बीच छिपी है बिल्ली, 8 सेकंड में ढूंढ निकाला तो मान जाएंगे आपकी नजर!

और पढ़ें

Source – News18