जब लड़की ने पूछा, 7 और 9 में क्या फर्क होता है? हलके फुलके जवाबों ने हंसाया!

कुछ मजेदार सवाल
वीडियो में हम देखते हैं कि एक लड़की अपने दोस्त से एकसवाल पूछती है, “सात और नौ में क्या फर्क है?” दोस्त कहता है कि दोनों अलग अलग नंबर हैं. यह सुन लड़की बताती है, “कुछ फर्क नहीं होता क्योंकि” इसके बाद वह गाने लगती है, “तुमसाथ हो या ना हो क्या फर्क है? ”इसके बाद वह अपनी एक सहेली से पूछती है, “अगरबत्ती की मां कौन है?”
अगरबत्ती की मां
जब सहेली जवाब नहीं दे पाती है तो वह खुद बता देती है और कहती है, “मोमबत्ती,” वह समझाने के लिए बताती है, “मॉम बत्ती!” तब जाकर सहेली को बात समझ में आती है. इसके बाद लड़की पूछती है, “फ्रूट ने अपने पापा को देखकर क्या कहा?” जवाब ना मिलने पर वह कहती है, “पापा आया, पपाया” जब वह पूछती है, “आंखों का भाई कौन है” सहेली बता देती है, “आईब्रो” यह सुन लड़की को थोड़ा दुख होता है.
View this post on Instagram
मिले जुले रिएक्शन
वीडियो में जहां कुछ सवाल शायद आपको पहले से ही सुने हुए लगें तो कुछ बिलकुल नए लगेंगे. शायद यही वजह है कि इस वीडियो को 47 लाख व्यूज़ मिल चुके हैं. इसे सान्या मैनी ने अपने अकाउंट @sanya.maini से इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. लोगों ने इसे हंसी के इमोजीस के साथ पसंद किया है.
एक धूप बत्ती भी होती है
कमेंट सेक्शन में कई लोगों ने अपनी अपनी पसंद के सवाल भी बताए हैं. किसी को आईब्रो वाला सवाल पंसद आया है तो किसी को मॉमबत्ती वाला सवाल पसंद आया है. एक यूज़र ने पूछा, “अरे यार इतना टैलेंट लाती कहां से हो” वहीं एक यूज़र ने पूछा, “और अगरबत्ती धूप में जली जाए तो उसे क्या कहेंगे?” उसी कमेंट में शख्स ने जवाब दिया, “धूप बत्ती!”
Source – News18