जिस चवन्नी से अब टॉफी भी नहीं मिलती…वही बिक रही हजारों में

Reported by:
Edited by:

Last Updated:June 26, 2025, 18:59 IST

Rare Coins Collection: मेरठ में आयोजित मुद्रा महोत्सव में पुराने सिक्कों और चवन्नियों ने लोगों का ध्यान खींचा. सीमित संख्या में मौजूद इन सिक्कों की कीमत 8 हजार से लेकर 10 हजार रुपये तक पहुंच रही है. ऐतिहासिक सि…और पढ़ें

हाइलाइट्स

  • मेरठ मुद्रा महोत्सव में पुराने सिक्कों का क्रेज देखने को मिला.
  • इस महोत्सव में पुरानी चवन्नी की कीमत 8 से 10 हजार रुपये तक देखी गई.
  • इस महोत्सव में रेयर कलेक्शन के सिक्के भी देखने को मिले.

मेरठ: आज भले ही चवन्नी और अठन्नी केवल किताबों और किस्सों में सुनने को मिलती हैं, लेकिन असल जिंदगी में इनकी कीमत सुनकर आप हैरान रह जाएंगे. मेरठ में चल रहे मुद्रा महोत्सव में यही नजारा देखने को मिला, जहां पुराने सिक्कों के शौकीन और कलेक्टर बड़ी संख्या में पहुंचे. यहां न सिर्फ पुराने सिक्के बिक रहे थे, बल्कि कुछ सिक्कों की कीमत हजारों रुपये तक पहुंच गई.

इस रेयर चवन्नी की कीमत 10 हजार तक
लखनऊ से आए साहिल ने बताया कि यदि आपके पास हैदराबाद मिनट (Hyderabad Mint) की चवन्नी है और वह सर्कुलेट नहीं हुई है, तो उसकी बाजार में कीमत 8 से 10 हजार रुपये तक होती है. साहिल ने बताया कि रेयर कलेक्शन के सिक्कों की डिमांड हमेशा हाई रहती है, क्योंकि ये सीमित मात्रा में ही मौजूद होते हैं. यही वजह है कि पुराने सिक्कों को संभाल कर रखने वाले लोग आज अच्छी कमाई कर सकते हैं. साहिल ने बताया कि उनके पास चवन्नी, अठन्नी समेत अलग-अलग देशों और समय के कई दुर्लभ सिक्कों का अच्छा कलेक्शन है.
यह भी पढ़ें: मास्क वाले बजरंगबली, बुद्ध के 20 हाथ और डायनासोर! ये हैं दुनिया के सबसे दुर्लभ सिक्के, जिन्हें पाने के लिए लोग करते हैं मिन्नतें

सैकड़ों साल पुराने सिक्कों का अनोखा खजाना
इसी महोत्सव में मौजूद व्यापारी अश्विनी कुमार के पास तो सिक्कों का ऐसा अनोखा खजाना है, जिसे देखकर हर कोई हैरान हो जाए. उनके पास दिल्ली सल्तनत, मुगल काल, हड़प्पा-सिंधु सभ्यता, यहां तक कि ब्रिटिश शासनकाल के भी सिक्के मौजूद हैं. अश्विनी बताते हैं कि इतिहास में जो सिक्के कभी चलन में थे, आज वही इतिहास की अनमोल निशानी बन चुके हैं. इन्हें इकट्ठा करने के शौक के चलते अश्विनी ने लाखों रुपये खर्च किए हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे सिक्कों की नीलामी के दौरान इनकी कीमत सुनकर लोग हैरान हो जाते हैं, लेकिन असली कलेक्टर इसके लिए अच्छी-खासी रकम चुकाने को तैयार रहते हैं.

लोगों में दिखा जबरदस्त क्रेज
मेरठ में हुए मुद्रा महोत्सव में सैकड़ों लोग पहुंचे, जिनमें युवा से लेकर बुजुर्ग तक शामिल थे. पुराने सिक्कों को देखने, खरीदने और उनकी बोली में हिस्सा लेने का उत्साह हर किसी में नजर आया. यहां पुराने सिक्कों को खरीदने-बेचने का ये मौका लोगों के लिए न सिर्फ ऐतिहासिक महत्व रखता है, बल्कि ये शौक लोगों को अच्छी कमाई का जरिया भी बन सकता है.

homeajab-gajab

जिस चवन्नी से अब टॉफी भी नहीं मिलती…वही बिक रही हजारों में

और पढ़ें

Source – News18