टेंट में सोया था शख्स, सुबह नींद खुली तो बाहर से आ रही थी अजीब आवाज!

आजकल लोग एवेंचर की तलाश में जंगलों में घूमने-फिरने चले जाते हैं. पर वो ये नहीं सोचते कि जंगल, जंगली जानवरों का घर है, हम वहां पर बाहरी होते हैं, ऐसे में ये हमारी जिम्मेदारी है कि हम उनके इलाकों में कम जाएं और उन्हें परेशान न करें. पर लोग यही गलती कर देते हैं, घूमकर आने की जगह वो वहां पर कैंप लगाकर रात गुजारने लगते हैं. ऐसा ही एक शख्स ने भी किया. वो जंगल में एक रात टेंट (Grizzly bear outside tent viral video) लगाकर सोया. पर जब अगली सुबह वो सोकर उठा तो उसे टेंट के बाहर से अजीबोगरीब आवाजें सुनाई दे रही थी.

ट्विटर अकाउंट @AMAZlNGNATURE पर अक्सर जानवरों से जुड़े हैरान करने वाले वीडियोज पोस्ट किए जाते हैं. हाल ही में ऐसा ही एक वीडियो पोस्ट किया गया जिसमें एक शख्स जंगल में कैंप लगाकर सोया था. अचानक सुबह उसकी नींद खुली और उसे कैंप के बाहर से गुर्राने जैसी आवाज आ रही थी. उसने फौरन अपने टेंट की चेन खोली. चेन थोड़ी ही खुली थी कि उसे अचानक बाहर खड़ा एक विशाल ग्रिज़ली भालू खड़ा था.

टेंट के बाहर खड़ा दिखा भालू
शख्स ने फौरन चेन बंद की और अंदर से ही चिल्लाने लगा. वो चिल्ला-चिल्लाकर भालू को भगा रहा था. उसके बाद वो फिर टेंट से बाहर झांकने लगा, ये देखने के लिए कि वो भागा की नहीं. शख्स फिर अपने कैंप से बाहर निकलता है और चारों ओर देखता है, मगर वो भालू जा चुका होता है. आपको बता दें कि ग्रिज़ली भालू अमेरिका और कनाडा में काफी ज्यादा संख्या में पाए जाते हैं. ये भालू बेहद खूंखार होते हैं और इंसानों पर हमला कर देते हैं.

वीडियो हो रहा है वायरल
इस वीडियो को 8 लाख व्यूज मिल चुके हैं जबकि कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक ने कहा कि अगर वो ऐसा देखता तो तुरंत ही अपनी बंदूक की ओर भागता. एक ने कहा कि शख्स ने तुरंत चेन बन कर ली और सोचने लगा कि ऐसा कुछ हुआ ही नहीं. एक ने कहा कि अगर वो ऐसा देख लेता तो उसकी रूह शरीर से निकल जाती.

Tags: Ajab Gajab news, Trending news, Weird news

Source – News18