डेट पर था कपल, तभी बजा प्रेमी का फोन, कॉल उठाते ही बदल गई पूरी ज़िंदगी!

हम अपनी ज़िंदगी को लेकर कितना भी सोच लें, होता वही है जो हमारी नियति में लिखा हो. कुछ ऐसा ही हुआ जोश नाम के एक ब्रिटिश आदमी के साथ. इंग्लैंड में डोनकास्टर के रहने वाले जोश के कंस्ट्रक्शन कंपनी में काम करते थे, जब उन्हें अपने ही ऑफिस की एक लड़की पर क्रश हो गया. उन्होंने उसके साथ दोस्ती बढ़ाई और आखिरकार दोनों पहली डेट पर मिलने वाले थे. हालांकि उन्हें अंदाज़ा नहीं था कि उनके साथ क्या होने वाला है.

मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक ये घटना साल 2021 की है. जोश अपने ही साथ काम करने वाली क्लोइ के साथ डेट पर जाने वाले थे. हालांकि सुबह से थोड़ा बेचैन महसूस कर रहे जोश को उसी दिन कुछ ऐसा पता चला, जिसने उसकी पूरी ज़िंदगी बदलकर रख दी. वे जिस पल को स्पेशल बनाना चाहते थे, वो यादगार तो बन गया लेकिन किसी और वजह से.

डेट के दौरान पता चला ‘खौफनाक’ सच
जोश बताते हैं कि एक रात पहले से ही उन्हें थोड़ा अजीब लग रहा था. चूंकि उन्होंने नया घर शिफ्ट किया था, ऐसे में उन्हें लगा कि ये शायद किसी वजह से इंफेक्शन हो गया है. उन्हें पसीना, थकान और कुछ रैशेज भी आ रहे थे और ये लगातार बढ़ता ही जा रहा था. उन्होंने मेडिकल सर्विसेज़ को कॉल किया और उनके कहने पर ब्लड टेस्ट भी करा लिया. जोश बताते हैं कि वो डेट कैंसिल नहीं करना चाहते थे, ऐसे में उन्होंने क्लोइ को घर पर ही बुला लिया और डिनर बनाने लगे. इसी बीच उनके पास एक कॉल आई, जो हॉस्पिटल से ही थी. जोश को तुरंत अस्पताल बुलाया गया था लेकिन इस बार क्लोइ उनके साथ ही गईं. वहां जाकर उन्हें पता चला कि जोश को ल्यूकोमिया यानि ब्लड कैंसर है.

गर्लफ्रेंड ने नहीं छोड़ा साथ
हालांकि क्लोइ के लिए ये किसी सदमे से कम नहीं था, लेकिन उसने जोश का साथ देने का फैसला किया. जोश को ठीक होने में वक्त लगा और क्लोइ हर कदम पर उनके साथ रहीं. अस्पताल के जितने चक्कर लगे, क्लोइ ने जोश को अकेला नहीं छोड़ा. बहुत से उतार चढ़ावों के बाद आखिरकार जोश को कैंसर से मुक्ति मिल गई और जुलाई, 2022 में उन्होंने क्लोइ को शादी के लिए प्रपोज़ कर दिया. अब पायलट का लाइसेंस पाने जा रहे जोश और क्लोई अगस्त, 2023 में पति-पत्नी बन चुके हैं और वो सारी यादें बना रहे हैं, जो बीमारी के दौरान उन्होंने मिस कर दी थीं.

Tags: Bizarre news, Trending news, Viral news

Source – News18