ताबीज उतारते ही लड़की में घुसा जिन्नात! करने लगा लाल लिपस्टिक की डिमांड
Last Updated:October 06, 2025, 12:18 IST
सोशल मीडिया पर एक लड़की के मेकअप वीडियो का क्लिप काफी वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि अचानक ही लड़की अजीब व्यवहार करने लगती है. लेकिन आखिर में इस वीडियो का राज खुल गया.

सोशल मीडिया पर फिर एक वीडियो ने धूम मचा दी है, जहां एक लड़की मेकअप स्टूडियो में ताबीज उतारते ही कथित तौर पर ‘जिन्न’ से ‘पॉजेस्ड’ हो जाती है. वीडियो में वह अचानक बड़बड़ाने लगती है, बाल खोल देती है और लाल लिपस्टिक की डिमांड करने लगती है, मानो कोई अलौकिक शक्ति हावी हो गई हो. लाखों व्यूज और शेयर्स के साथ यह क्लिप इंस्टाग्राम, टिकटॉक और एक्स पर वायरल हो गई, लेकिन अब इसका पूरा राज खुल चुका है.
वायरल हो रहे वीडियो में लड़की को देखकर एक बार के लिए लोग डर गए. ये लड़की अचानक ही बड़बड़ाने लगी. उसने अपना मेकअप भी खराब कर लिया. अपने बाल खोल लिए और लाल लिपस्टिक की डिमांड करने लगी. वीडियो में ब्यूटीशियन को भी घबराते हुए सुना गया. लेकिन आखिर में सामने आया कि असल में ये सारा वीडियो स्क्रिप्टेड था. ना तो लड़की में जिन्न घुसा था और ना ही कोई भूत. ये सब एक्टिंग थी. जिसे लड़की ने इतनी संजीदगी से किया कि हर कोई हैरान रह गया और इसे सच मान बैठा.
क्या था वीडियो में
वायरल हो रहा पूरा सीन स्क्रिप्टेड ड्रामा था, ना कोई असली भूत, ना जिन्न. यह पुराना वीडियो है, जो 2024 में पहली बार सामने आया था. हाल ही में इंडियन ट्विस्ट के साथ इसे दोबारा शेयर किया गया. वीडियो की शुरुआत सामान्य मेकअप ट्यूटोरियल से होती है. लड़की, जिसका नाम निक्की बताया गया है, कैमरे के सामने स्माइल करती हुई ‘पार्टी मेकअप’ शुरू करती है. वह आईशैडो लगाती है, ब्लशर अप्लाई करती है, लेकिन जैसे ही वह नेकलेस जैसा ताबीज (जिसे प्रोटेक्शन अमुलेट कहा जाता है) उतारती है, अचानक उसका व्यवहार बदल जाता है. वीडियो में वह चिल्लाने लगती है, आंखें फेरने लगती है और लाल लिपस्टिक की मांग करने लगती है. इसे देख हर कोई डर गया.
View this post on Instagram
ये थी असलियत
दरअसल, ये पूरा वीडियो स्क्रिप्टेड था. इसमें नजर आ रही लड़की ने ऐसी एक्टिंग कि हर कोई हैरान रह गया. उसके जबरदस्त अभिनय ने सबको प्रभावित कर दिया. इस वीडियो की असलियत जाने बिना कई लोगों ने इसे शेयर किया. कहीं लिखा गया कि मेकअप के बाद पेमेंट से बचने के लिए उसने ऐसा ड्रामा किया था तो कहीं कोई और ही स्टोरी चला दी गई. लेकिन वीडियो पूरा देखने पर पता चला कि ये सब एक्टिंग का हिस्सा था.
About the Author

न्यूज 18 में बतौर सीनियर सब एडिटर काम कर रही हूं. रीजनल सेक्शन के तहत राज्यों में हो रही उन घटनाओं से आपको रूबरू करवाना मकसद है, जिसे सोशल मीडिया पर पसंद किया जा रहा है. ताकि कोई वायरल कंटेंट आपसे छूट ना जाए.
न्यूज 18 में बतौर सीनियर सब एडिटर काम कर रही हूं. रीजनल सेक्शन के तहत राज्यों में हो रही उन घटनाओं से आपको रूबरू करवाना मकसद है, जिसे सोशल मीडिया पर पसंद किया जा रहा है. ताकि कोई वायरल कंटेंट आपसे छूट ना जाए.
और पढ़ें
Source – News18