दिया ‘चार’ शब्द का इस्तीफा, फिर चलता बना लड़का, पढ़कर चकराया बॉस का दिमाग!

Written by:

Last Updated:February 26, 2025, 14:19 IST

सोशल मीडिया पर हमें एक से बढ़कर एक बेहतरीन चीज़ें देखने को मिल जाती हैं. कई बार तो कुछ ऐसा भी दिख जाता है, जिसकी कल्पना शायद ही हमने की हो. एक ऐसा ही इस्तीफा इस वक्त वायरल हो रहा है.

दिया 'चार' शब्द का इस्तीफा, फिर चलता बना लड़का, पढ़कर चकराया बॉस का दिमाग!

चार शब्द का इस्तीफा.

हम बहुत कुछ देखते और सुनते हैं और इनमें कुछ चीज़ें ऐसी भी होती हैं, जो हमें याद रह जाती हैं. कुछ अपने मज़ेदार कंटेंट की वजह से तो कुछ इसलिए क्योंकि वो कुछ अलग होती हैं. असल में सोशल मीडिया ऐसे ही कंटेंट से कभी-कभी आपका मूड लिफ्ट कर देता है. कभी ये कोई इविटेशन कार्ड तो सकता है तो कभी किसी का दिलचस्प इस्तीफा.

इंटरनेट की दुनिया में हमें एक से बढ़कर एक बेहतरीन चीज़ें देखने को मिल जाती हैं. कई बार तो कुछ ऐसा भी दिख जाता है, जिसकी कल्पना शायद ही हमने की हो. एक ऐसा ही इस्तीफा इस वक्त वायरल हो रहा है. आपने शायद ही इससे ज्यादा अजीब इस्तीफा कभी देखा या सुना होगा. यकीनन बॉस को भी ये पढ़ने के बाद चक्कर ही आ गया होगा.

‘सबसे छोटा इस्तीफा’
वायरल हो रहे सबसे छोटे इस्तीफे में कुछ अलग ही लिखा हुआ है. हम आमतौर पर इस्तीफे में कुछ सब्जेक्ट लिखते हैं और कम से कम 7-8 लाइन तो लिखते ही हैं. हालांकि इसमें ऐसा कुछ भी नहीं है. सिर्फ चार शब्दों में ही मुद्दे की बात लिखकर खत्म कर दी गई है. इस्तीफा कुछ इस तरह से है – डियर सर, मज़ा नहीं आ रहा है. वैसे जेन ज़ी के लिए ये कोई बड़ी बात नहीं है.

वायरल हो गया पोस्ट
इस इस्तीफे को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर sillysaas नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इसे 6 दिन पहले साझा किया गया है, जिसे अब तक करीब 50 हज़ार लोग देख चुके हैं. इस पर कमेंट करते हुए लोगों ने मज़ेदार प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. एक यूज़र ने लिखा- अब वक्त आ गया है कि ऐसा किया जाए. वहीं कुछ अन्य यूज़र्स ने लिखा- इसे ऐसे भी लिख सकते थे, डियर सर, जी भर गया है. लोगों ने हंसने वाले इमोजी से इस पर रिएक्ट किया है.

homeajab-gajab

दिया ‘चार’ शब्द का इस्तीफा, फिर चलता बना लड़का, पढ़कर चकराया बॉस का दिमाग!

और पढ़ें

Source – News18