दूल्हन संग DJ पर पहुंचा दूल्हा, गाना बजते ही खुल गई पोल, सदमे में ससुर जी
Last Updated:February 02, 2025, 11:58 IST
Dulha Dulhan Video: शादी समारोह में दूल्हे के डांस ने दुल्हन और ससुर जी को चौंका दिया. वीडियो वायरल हुआ और उसे अबतक 13.6 मिलियन बार देखा जा चुका है. इसे 365k लाइक्स मिले. यूजर्स दूल्हे का डांस देखने के बाद दुल…और पढ़ें

दूल्हे की हरकत देख दुल्हन रह गई शॉक्ड. (Instagram)
Dulha Dulhan Video: अपनी बेटी के लिए एक अच्छा रिश्ता ढूंढ़ने की ख्वाहिश हर पिता की होती है. एक महिला भी चाहती है कि उसका पति अच्छा पढ़ा लिखा हो और संस्कारी हो. लेकिन हर महिला को अच्छा पति मिले, यह जरूरी नहीं. कई बार बाद में यह पति-पत्नी के बीच कलेश का कारण भी बन जाता है. एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि दूल्हे ने शादी के दिन ही अपनी वाइफ के साथ डीजे पर डांस के दौरान अपना रंग दिखा दिया. दामाद की हरकतें देख ससुर जी के तो होश उड़ ही गए. साथ ही उसके साथ डांस कर रही दूल्हन के कान भी खड़े हो गए.
दरअसल, शादी समारोह चल रहा था. यह युवक दिल्ली से बारात लेकर पहुंचा था. शादी के दौरान आज के वक्त में दूल्हा और दुल्हन के बीच डीजे पर डांस की रस्म भी निभाई जाती है. युवक अपनी होने वाइफ का हाथ पकड़कर उसे स्टेज पर लेकर पहुंचा. दुल्हन को भी लगा होगा कि उसका पति कितना खुले दिल वाला है. लेकिन चंद पलों बाद ही उसके पैरों तले जमीन निकल गई. वायरल वीडियो के मुताबिक दूल्हन के पति ने डीजे वाले को कहकर एक अश्लील गाना लगवाया. इस गाने में दिल्ली से होने को शान की बात कहकर बताया गया. दूल्हा भी शायद खुद के दिल्ली से होने के बात सभी को बताने का प्रयास कर रहा था.
यहां क्लिक कर देखें दूल्हा-दुल्हन का वीडियो
गाना सुन सहमी दुल्हन
जैसे ही यह अश्लील गाना चला, शादी में आए सभी लोग सहम गए. दूल्हा बार-बार दुल्हन का हाथ पकड़कर उसके साथ डांस करने का प्रयास कर रहा था. दूल्हन गाने के अश्लील बोल सुनकर दुविधा में थी कि वो अपने पति के साथ नाचे या नहीं. दूल्हा इस गाने पर जमकर नाचा. लड़की के पिता भी दामाद जी का डांस देकर हैरान रह गए होंगे. दुल्हन के पिता को डीजे के पास जाकर गाना बदलने के लिए कहते हुए देखा जा सकता है.
‘बहुत देर हो गई दीदी’
इस क्लिप को इंस्टाग्राम पर ‘अंशश्रीवा’ पेज द्वारा शेयर किया गया था और इसे 13.6 मिलियन से अधिक बार देखा गया और 365k लाइक मिले. दुल्हन के चेहरे पर अफसोस के भाव देखकर एक यूजर ने लिखा कि दीदी बहुत देर हो चुकी है. एक अन्य यूजर ने लिखा इस बीच दुल्हन अपने फैसले पर पुनर्विचार कर रही है.
Delhi
February 02, 2025, 11:53 IST
और पढ़ें
Source – News18