दोस्तों के साथ घूमने गई लड़की, पीछे पड़ गया बंदर, दीवार के पीछे जा छुपी!

Written by:

Last Updated:April 10, 2025, 18:46 IST

आइजैक ब्रैडशॉ (Isaac Bradshaw) अमेरिका के कान्सास में रहते हैं. वो अक्सर अजबगजब वीडियोज सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हैं. हाल ही में उन्होंने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें एक लड़की, बंदर के आतंक से परेशान नजर आई.

दोस्तों के साथ घूमने गई लड़की, पीछे पड़ गया बंदर, दीवार के पीछे जा छुपी!

बंदर ने लड़की पर हमला कर दिया. (फोटो: Instagram/isaacbradshaw45)

आजकल पब्लिक प्लेस पर बंदरों का आतंक इस हद तक दिखने लगा है कि कोई भी व्यक्ति सुरक्षित नहीं होता. बंदर कई बार खाने की लालच में लोगों का सामान चुरा लेते हैं और तभी लौटाते हैं जब उन्हें कोई खाना दे दे. इसी प्रकार कई बार तो वो हमला भी कर देते हैं. ऐसा ही एक लड़की के साथ भी हुआ जो दोस्तों के साथ कहीं घूमने गई थी, पर वहां उसके पीछे एक बंदर लग गया. फिर क्या था, लड़की जान बचाकर भागी और एक दीवार के पीछे जा छुपी. पर उसे नहीं पता था कि आगे वो जानवर हमला करने के लिए तैयार बैठा हुआ है.

इंस्टाग्राम यूजर आइजैक ब्रैडशॉ (Isaac Bradshaw) अमेरिका के कान्सास में रहते हैं. वो अक्सर अजबगजब वीडियोज सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हैं. हाल ही में उन्होंने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें एक लड़की, बंदर के आतंक से परेशान नजर आई. वीडियो को शायद आइजैक ने ही शूट किया है. एक लड़की अपनी सहेलियों के साथ किसी जगह घूमने गई थी, जहां पर एक बड़ा बंदर उसके पीछे पड़ गया.

बंदर ने कर दिया हमला
बंदर उसके ऊपर हमला करने लगा, उसका बैग खींचने लगा. शायद उसे खाने को कुछ चाहिए था. लड़की किसी तरह अपनी जान बचाकर वहां से भागी. अगले शॉट में आप देख सकते हैं कि लड़की रोती हुई, डरी-सहमी सी दीवार के पीछे छुपी है और आगे बंदर, काफी गुस्से में नजर आ रहा है और लड़की को झांककर देखने की कोशिश कर रहा है.

वीडियो हो रहा है वायरल
इस वीडियो को 4 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं जबकि कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक ने कहा कि अगर वो वहां होती तो वो भी रोने लगती. वहीं एक यूजर ने कहा कि बंदर उस लड़की को दूसरे राउंड के लिए वक्त दे रहा है जिससे वो तैयार हो जाए. एक यूजर ने कहा कि वो सिर्फ दोस्ती करना चाह रहा है.

homeajab-gajab

दोस्तों के साथ घूमने गई लड़की, पीछे पड़ गया बंदर, दीवार के पीछे जा छुपी!

और पढ़ें

Source – News18