दो लोगों ने दिखाया करतब, लड़कियां हुईं नाकाम तो छिड़ी बहस, ये आसान है या कठिन!

Written by:

Last Updated:April 29, 2025, 20:26 IST

दो शख्स का अनूठा करबत वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें वे मजेदार अंदाज में चलते हैं. लेकिन वहीं दो लड़कियां इस कोशिश में नाकाम हो जाती हैं. ऐसे में यूजर्स में बहस छिड़ गई कि क्या ये काम आसान है या कठिन. वीडियो को …और पढ़ें

दो लोगों ने दिखाया करतब, लड़कियां हुईं नाकाम तो छिड़ी बहस, ये आसान है या कठिन!

कई लोगों के लिए यह तय करना आसान नहीं है कि यह कठिन है या आसान (तस्वीर: Instagram video grab)

हाइलाइट्स

  • दो शख्स का अनूठा करतब वीडियो वायरल हुआ
  • लड़कियों ने कोशिश की लेकिन नाकाम रहीं
  • लोगों में बहस छिड़ी कि यह आसान है या कठिन

सोशल मीडिया पर कई वीडियोज़ ऐसे होते हैं जिनमें लोगों के किए करबत हैरान कर देते हैं. इनमें से कुछ तो इतने मुश्किल लगते हैं कि लगता है कि कहीं ये वीडियो एडिटेड या एआई से तो नहीं बना है? वहीं कुछ वीडियो में किए गए काम लोगों को आसान तो लगते हैं. पर जब करने जाते हैं तो वो करते नहीं बनते हैं. ऐसे में हम ये सोचने पर मजबूर होते हैं कि वीडियो में ये किया कैसे गया. ऐसा लगता है कि इसी चक्कर में वीडियो वायरल हो गया है. ऐसा ही एक दिलचस्प वीडियो हमें मिला है जिसमें दो लोग मिल कर ऐसे चलते हैं कि आपको आसान लगे, लेकिन करने में यह मुश्किल हो जाता है.

दो शख्स का अनूठा करबत
वीडियो में हमें दो शख्स दिखाई दे रहे हैं.  इसमें एक शख्स दूसरे के पीछे है और उसके पेट पर हाथ बांधे हुए हैं. वहीं उसके पैर तो जुड़े हुए हैं. लेकिन् दूसरे शख्स के पैर थोड़े फैले हुए हैं.  दोनों बहुत ही मजेदार अंदाज में चल रहे हैं. एक बार आपको भी देखने में लगे कि यह शायद ज्यादा मुश्किल नहीं होगा. शायद आप कोशिश भी करके देख ले.

आसान नहीं है क्योंकि
पर वीडियो में हमें आगे ही पता चल जाता है कि यह आसान काम नहीं हैं. इसकी वजह यह है कि वीडियो में आगे दिखता है कि दो लड़कियां भी ऐसा ही कुछ करने की कोशिश कर रही हैं, लेकिन वे कामयाब होती दिखती नहीं हैं. ओर इसी कोशिश में दोनों जमीन कर गिर जाती हैं और उनकी हंसी भी निकल जाती है.

एक बात का रखना होगा ध्यान
लेकिन इस करतब को करना वाकई आसान नहीं हैं. इसमें दोनों लोगों को अपने वजन को बैलेंस रखने पर खास ध्यान रखना होगा. शायद कोशिश करने वाली लड़कियों से यहीं चूक हो रही है. वहीं एक बात गौर करने वाली ये भी है कि सही तरह से करतब करने वाले दोनों शख्स में दूसरे शख्स ने पहले को कहीं और से नहीं पकड़ा है. जबकि पहले  ने केवल पेट से दूसरे को पकड़ा है.

यह भी पढ़ें: Viral Video: मेट्रो में चढ़ी लड़की को नहीं मिली बैठने की जगह, लगाई ऐसी जुगाड़, सबकी छूट गई हंसी!

वीडियो को इंस्टाग्राम पर @gaojun67 अकाउंट से शेयर किया गया है. वैसे इसमें चीनी भाषा में कैप्शन लिखा है, लेकिन यह अकाउंट इटली का है. वीडियो को 33 लाख व्यूज मिले हैं. कई यूजर्स ने इस काम को इतना कठिन नहीं बताया है कि जितना कि दिख रहा है. यूजर @_ragilll ने लिखा है, “देखने में इसकी नकल करना मुश्किल लग रहा है.” वहीं @cun_cun_9 का कहना है, “यह इतना आसान भी नही है जितना आप समझ रहे हो.”

homeajab-gajab

दो लोगों ने दिखाया करतब, लड़कियां हुईं नाकाम तो छिड़ी बहस, ये आसान है या कठिन!

और पढ़ें

Source – News18