नाग को जंगल छोड़ने गया युवक, हुआ कुछ ऐसा भागकर बचाई जान, देखें वीडियो

Snake Video: बारिश का मौसम आते ही सांपों की सक्रियता अचानक बढ़ जाती है. खासकर ग्रामीण इलाकों में इनका खतरा और भी गंभीर हो जाता है. ऐसे में अगर बात हो दुनिया के सबसे जहरीले सांप किंग कोबरा की तो डर के मारे ही रोंगटे खड़े हो जाते हैं. सोशल मीडिया पर इस समय एक ऐसा ही सनसनीखेज वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक नाग यानी किंग कोबरा को जंगल में छोड़ने गया था, लेकिन अगले ही पल जो हुआ उसने लोगों की सांसें थाम दीं.

यह वीडियो @official_sandip_vidhole_ नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया गया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक एक कांच के जार से किंग कोबरा को सावधानी से बाहर निकालता है और उसे जंगल में छोड़ने की कोशिश करता है. लेकिन जैसे ही सांप बाहर निकलता है वह अपने फन को ऊपर उठाकर तेजी से उस युवक की ओर दौड़ता है.

View this post on Instagram

सांप ने युवक की परछाई का किया पीछा 
वीडियो में युवक घबराकर पीछे हटता है और सांप उसकी परछाईं का पीछा करता दिखाई देता है. यह नजारा जितना रोमांचक है, उतना ही डरावना भी. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि सांप किस हद तक फुर्तीला और तेज है. जानकारी के मुताबिक, किंग कोबरा 3.3 मीटर प्रति सेकंड की रफ्तार से दौड़ सकता है जो आम इंसान के लिए काफी तेज होती है.

सांप का आकार छोटा, लेकिन फुर्ती में कोई कमी नहीं
हालांकि राहत की बात यह रही कि वीडियो में नजर आ रहा किंग कोबरा आकार में छोटा था. इससे युवक को भागने का मौका मिल गया. अगर यही सांप पूरी तरह वयस्क होता, तो हालात और खतरनाक हो सकते थे. किंग कोबरा का जहर कुछ ही मिनटों में इंसान की जान ले सकता है यही कारण है कि इसे देखकर अक्सर जानवर तक दूरी बना लेते हैं.

सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं, किसान सावधान रहें
इस वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं और हजारों कमेंट्स आ चुके हैं. एक यूज़र ने लिखा, “ये तो नागिन है भाई, प्यार में पड़ गई लगती है.” वहीं दूसरे ने कहा, “अब दोस्त बन गए हो क्या? ध्यान रखना, काट भी सकती है!”

वहीं कुछ यूज़र्स ने मानसून के समय किसानों और ग्रामीणों को अलर्ट रहने की सलाह दी है. क्योंकि इस मौसम में सांप अक्सर अपने बिलों से बाहर निकलते हैं और खेतों, घरों, यहां तक कि बाथरूम तक में घुस आते हैं.

मानसून में क्या करें?
विशेषज्ञों के मुताबिक बारिश के दिनों में खेतों और जंगलों में जाने से पहले जूते पहनना, लाठी से रास्ता साफ करना और जमीन पर बैठने से बचना जरूरी होता है. साथ ही अगर कोई सांप नजर आए तो खुद से कुछ करने की बजाय तुरंत वन विभाग या स्नेक रेस्क्यू टीम को सूचना दें.

Source – News18