पता चल गया…कहां से आती है ट्रेन चलने पर ‘धड़-धड़’ की आवाज!

Written by:

Last Updated:September 18, 2025, 10:36 IST

इंस्टाग्राम पर हाल ही में एक वीडियो शेयर किया गया है जिसमें कैमरे को ठीक पटरी के बगल में रखा गया है जिससे ट्रेन के पहिए चलते नजर आ रहे हैं और यह भी पता चल रहा है कि आखिर ‘धड़-धड़’ की आवाज चलने पर कैसे आती है.

पता चल गया...कहां से आती है ट्रेन चलने पर 'धड़-धड़' की आवाज!ट्रेन चलने पर ‘धड़-धड़’ की आवाज कैसे आती है? (फोटो: Instagram/@localtrainbd)

आपने कभी न कभी ट्रेन में सफर जरूर किया होगा. ट्रेन की यात्रा बेहद खास और यादगार होती है क्योंकि आपको जमीन पर रहकर देश के खूबसूरत नजारे देखने को मिलते हैं, अनजान लोगों से दोस्ती हो जाती है और कई अनोखे अनुभव होते हैं. ट्रेन में सफर करने वाले, उसकी धड़-धड़ की आवाज से जरूर परिचित होंगे. ये आवाज इतना सुकून देती है कि इसे कई बार फिल्मों, सीरियल और सोशल मीडिया वीडियोज में भी अलग-अलग सीन में सुनाया जाता है, जिससे वो सीन काफी रियलिस्टिक लगने लगता है. पर क्या आप जानते हैं कि आखिर ट्रेन चलने पर वो धड़-धड़ की आवाज कहां से आती है? हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो जबरदस्त ढंग से वायरल हो रहा है, जिसमें आवाज पैदा होने का कारण दिखाया गया है.

View this post on Instagram


इंस्टाग्राम अकाउंट @localtrainbd पर ट्रेन से जुड़े रोचक वीडियोज पोस्ट किए जाते हैं. हाल ही में एक वीडियो शेयर किया गया है जिसमें कैमरे को ठीक पटरी के बगल में रखा गया है जिससे ट्रेन के पहिए चलते नजर आ रहे हैं और यह भी पता चल रहा है कि आखिर धड़-धड़ की आवाज चलने पर कैसे आती है. वीडियो की सबसे रोचक बात ये है कि पटरी और कंक्रीट के स्लीपर्स के बीच एक ईंट का टुकड़ा पड़ा है. जैसे ही ट्रेन उसके ऊपर से गुजरती है, वो टूटकर बिखर जाता है. पटरी में गैप नजर आ रहा है. जब ट्रेन के पहिए उस गैप से निकलते हैं, तब वो धड़-धड़ की आवाज पैदा होती है.

View this post on Instagram


ये है आवाज पैदा होने का कारण
गूगल के जेमिनी AI ने भी इसका उत्तर दिया है जो वीडियो के हिसाब से सही लग रहा है. जब पहिये और पटरी संपर्क में आते हैं तो आवाज की तरंगें पैदा होती हैं. ये तरंगे पटरी के जरिए यात्रा करती हैं और पटरी में कंपन पैदा करती हैं. ये आवाज पटरी की सतह पर मौजूद खुरदुरेपन और ऊबड़-खाबड़ सतह की वजह से पैदा होती है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं. इसी चैनल पर पोस्ट किए एक और वीडियो में आप अलग एंगल से देख सकते हैं कि पटरी, पहिए और स्लीपर के लड़ने से कैसे ये साउंड पैदा हो रहा है.

वीडियो हो रहा है वायरल
इस वायरल वीडियो को 187 मिलियन यानी 18 करोड़ से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. ये साबित करता है कि बहुत लोग ये बात जानना चाहते हैं कि आखिर ये आवाज कैसे आती है. एक यूजर ने कहा- अब समझ आया कि वो आवाज कहां से आती है. एक ने कहा कि क्या ये नजारा देखकर किसी और को एंग्जाइटी अटैक आया?

About the Author

authorimg

Ashutosh Asthana

आशुतोष अस्थाना न्यूज़18 हिन्दी वेबसाइट के ऑफबीट सेक्शन सीनियर सब-एडिटर के पद पर कार्यरत हैं. यहां वो दुनिया की अजीबोगरीब खबरें, अनोखे फैक्ट्स और सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग न्यूज़ को कवर करते हैं. आशुतोष को डिजिटल…और पढ़ें

आशुतोष अस्थाना न्यूज़18 हिन्दी वेबसाइट के ऑफबीट सेक्शन सीनियर सब-एडिटर के पद पर कार्यरत हैं. यहां वो दुनिया की अजीबोगरीब खबरें, अनोखे फैक्ट्स और सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग न्यूज़ को कवर करते हैं. आशुतोष को डिजिटल… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeajab-gajab

पता चल गया…कहां से आती है ट्रेन चलने पर ‘धड़-धड़’ की आवाज!

और पढ़ें

Source – News18