पहले मुर्गी आएगी या अंडा? संता ने दिया इस सवाल का ऐसा जवाब,सोचा भी ना होगा!

हंसना इंसान की ऐसी कसरत है तो चिकित्सा की तरह एक वरदान है. लेकिन इंसान यूं ही नहीं हंस सकता है. उसके लिए मजेदार हालात या बात बनना जरूरी हैं. ऐसें चुटकुले हमारी मदद करते हैं.  चुटकुले हमें हंसा कर तनाव से मुक्त रहने में हमारी मदद करते हैं. अगर  कोई दूसरा संता बंता के चुटकुले सुनाए तो हमारे चेहरे पर एक अलग ही खुशी आ जाती है एक चमक
आ जाती है. इनके जोक्स की छवि ही कुछ ऐसी है. आइए सुनते हैं संता बंता के कुछ गुदगुदाने वाले जोक्स

पहले मुर्गी या अंडा?
आखिरकार संता सरदार ने इस लाजवाब सवाल का जवाब पा ही लिया कि पहले मुर्गी आएगी या अंडा?
‘ओ यार, गल्ल कर दे हो! जिसका आर्डर पहले दोगे वो आएगा.

श्रमदान करने गया था
बंता (संता से) – तुम इतने दिनों तक कहां थे?

संता (बंता से) – मैं श्रमदान करने गया था.

बंता (संता से) – मैं समझा नहीं.

संता (बंता से)- दरअसल मुझे छह महीने का सश्रम कारावास मिला था.

Viral, Jokes, Funny jokes, Santa Banta jokes, Social media, santa banta, Indian Jokes, chutkulae, Santabanta ke Chutkule,
संता बंता की जुगलबंदी काफी मशहूर है. (प्रतीकात्मक तस्वीर: Canva)
कब से है ये बीमारी
संता डॉक्टर के पास हैरान परेशान होकर गया. उसने डॉक्टर से कहा, “डॉक्टर साहब मुझे एक के दो दिखाई देते हैं. यहां तक कि अभी आप भी मुझे दो ही दिखाई दे रहे हैं.” इस पर बंता डॉक्टर ने पूछा,  “तुम चारों को ये बीमारी कब से है?”

कैसा उल्लू बनाया
संतासिंह और बंतासिंह दोनों बहुत बडे दुश्मन थे. ये दोनों एक ही बिल्डिंग में रहते थे. बंतासिंह सातवें माले पर रहता था और संतासिंह पहले. एक बार बिल्डिंग की लिफ्ट खराब हो गई. बंतासिंह ने सोचा कि आज संता को सबक सिखाया जाए. उसने संतासिंह को फोन करके खाने पर बुलाया. बेचारा संतासिंह जैसे-तैसे सातवें माले पर पहुंचा और वहां जाकर देखा कि दरवाजे पर ताला लगा है और लिखा था कि कैसा उल्लू बनाया. संतासिंह को ये देखकर बहुत गुस्सा आया. उसने उस नोट के नीचे लिखा- मैं तो यहां आया ही नहीं था.

दूरबीन के साथ सफर
संता ट्रेन से कहीं जा रहा थे. उसके हाथ में एक दूरबीन थी. वह खिड़की से लगातार बाहर तो झाँक रहा था लेकिन दूरबीन कभी नहीं लगाता था. उसके साथ के एक यात्री ने पूछा कि भाई साहब, यह दूरबीन किस काम की है? संता सिंह ने कहा कि इससे दूर की चीजें दे खी जाती हैं. यात्री को बड़ी उत्सुकता हुई. उसने पूछा कि आप यह दूरबीन क्यों लिए हुए हैं. दरअसल मैं अपने एक दूर के रिश्तेदार को देखने जा रहा हूं.

Source – News18