‘पापा की परी!’ गली में स्कूटी दौड़ा रही थी लड़की, अचानक बिगड़ा बैलेंस!

आजकल लड़के हों या लड़कियां, तेज रफ्तार में गाड़ी चलाना उन्हें बहुत पसंद आता है. इस वजह से वो ये भी नहीं देखते कि गाड़ी वो कैसे इलाके में चला रहे हैं, क्या वहां पर गाड़ी दौड़ाने की जगह है भी या नहीं! यही गलती एक लड़की ने भी की जो एक गली में स्कूटी (Girl fall from scooty viral video) चलाती नजर आ रही है. अचानक उसका बैलेंस बिगड़ गया, जिसके बाद उसके साथ ऐसा हादसा हुआ, जिसे देखकर वो हैरान हो गई.
ट्विटर अकाउंट @gharkekalesh पर अक्सर लड़ाई-झगड़े और एक्सिडेंट से जुड़े वीडियोज पोस्ट किए जाते हैं. हाल ही में ऐसा ही एक वीडियो शेयर किया गया जिसमें एक लड़की गली में स्कूटी चलाती नजर आ रही है. वो काफी तेज गाड़ी चला रही है, उसे देखकर पहले ही समझ आ जाएगा कि वो कभी भी गिर सकती है. आगे जाकर वही होता है, जो वीडियो की शुरुआत में आपको महसूस होगा.
FIRST PUBLISHED : November 22, 2024, 18:04 IST
Source – News18