पीछे की ओर जा रहा था ट्रक, जब दिखाई दिया पूरा नजारा, तब समझ में आया पूरा माजरा

Written by:

Last Updated:May 06, 2025, 20:31 IST

भारत में जुगाड़ की अनोखी मिसाल एक वायरल वीडियो में देखने को मिली. इसमें एक ट्रक का आगे का हिस्सा भैंसगाड़ी से जुड़ा दिखा. पहले तो लग रहा था कि कोई पूरा ट्रक ही रिवर्स में पीछे जा रहा है. लेकिन ट्रक का आगे का हि…और पढ़ें

पीछे की ओर जा रहा था ट्रक, जब दिखाई दिया पूरा नजारा, तब समझ में आया पूरा माजरा

ट्रक को इस तरह से खींचना हैरान कर गया. (तस्वीर: Instagram video grab)

हाइलाइट्स

  • भारत में जुगाड़ की अनोखी मिसाल वायरल वीडियो में दिखी
  • ट्रक का आगे का हिस्सा भैंसगाड़ी से जुड़ा था
  • वीडियो में कई लोगों ने भैंस को यमराज की भैंस कहा

भारत जुगाड़ का देश है. यहां ऐसी ऐसी जुगाड़ देखने को मिलती हैं कि दुनिया के लोगों को होश उड़ जाएं. कई बार कोई साधारण सी जुगाड़ भी लोगों को दिमाग हिला देती है. सोशल मीडिया पर लोग कई तरह की जुगाड़ के वीडियो शेयर किए जाते हैं. पर कई बार मामला बहुत ही अजीबोगरीब हो जाता है. ऐसा ही कुछ एक वायरल वीडियो में देखने को मिला जिसमें पीछे की ओर जाते एक ट्रक के आगे का हिस्सा दिखता है. लेकिन कुछ ही सेकेंड में जब असलियत दिखती है तो या तो हैरानी होगी या फिर हंसी छूट जाएगी. पता चलता है कि गाड़ी असल में पीछे नहीं आगे की ओर जा रही है.

गाड़ी तो आगे चल रही है
वीडियो को खास तरह से ऐसे बनाया गया है जिससे शुरू में ट्रक का आगे का ही हिस्सा दिखाई दे.  लेकिन एक दो सेकेंड में ही हमें जब ट्रक के पीछे का हिस्सा दिखता हैं तब हमारे सामने कुछ और सच्चाई खुलती है. असल में ट्रक के आगे का हिस्सा एक बैलगाड़ी या सही शब्दों में कहें तो भैंसगाड़ी से जुड़ा होता है. और इस ट्रक में तो इंजन ही नहीं होता. इसका बोनट पूरा खुला और खाली दिखता है.

भैसगाड़ी है ये?
कुल मिला कर हम देखते हैं कि यह एक भैंस गाड़ी है जो ट्रक के आगे के हिस्से के घसीट कर ले जा रही है. ट्रक के आगे के टायर को बैलेंस करने के काम भैंस के जिम्मे है. ऐसा लग रहा है कि किसी कबाड़ हो चुके ट्रक की आगे की बॉडी को भैंसगाड़ी से ले जाया जा रहा है.वीडियो भारत के किसी हिंदी भाषी राज्य का है.

लाजवाब है छोटा से वीडियो
इसे इंस्टाग्राम पर शाहबाज़ खान ने अपने अकाउंट @shabaj_khan05 से शेयर किया है. इसे 18 लाख व्यूज मिल चुके हैं. वीडियो के बैकग्राउंड में हनी सिंह का गाना ‘पार्टी विद भूतनाथ’ बज रहा है. कमेंट सेक्शन में लोंगों ने इसे हंसी के इमोजीस के साथ ज्यादा पंसद किया है. ये सच है कि वीडियो अपने आप में लाजवाब है, लेकिन फिर भी वीडियो में कमेंट्स करने वालों की कमी नहीं है.

यह भी पढ़ें: दरवाजे पर लग रही थी बारात, दुल्हे ने दुल्हन को लगाया फोन, दोनों ने बताई एक दूसरे को मजेदार फरमाइश!

दिपांकर घोष बाबू ने केवल यमराज की बहन लिख कर काफी कुछ अनकहा ही छोड़ दिया है. जुल्फिकार अब्बासी ने भी कहा है, ”ये सिर्फ अपने इंडिया में ही हो सकता है.” रोहन अटोडे ने लिखा है, “हुनर” सड़कों पर तमाशा करता हैं और “किस्मत” महलों में राज करती है” यूजर @ritik_vishwakarma224 ने इसे अलग ही सिस्टम बताया है. सूरज उमाटे लिखते हैं, “इसने तो यमराज के भैसैको काम पे लगा दिया”

homeajab-gajab

पीछे की ओर जा रहा था ट्रक, जब दिखाई दिया पूरा नजारा, तब समझ में आया पूरा माजरा

और पढ़ें

Source – News18