फ्लाइट अटेंडेंट ने प्‍लेन में की ऐसी गंदी हरकत, खौफ में आ गए लोग

हवाई जहाज का सफर सबसे सुरक्ष‍ित और सुविधाजनक माना जाता है. इसमें समय की बचत तो होती ही है, लोगों को कई तरह की सहूल‍ियतें भी मिलती हैं. लेकिन अमेर‍िका में एक फ्लाइट अटेंडेंट ने प्‍लेन में इतनी गंदी हरकत की है, जिसे जानने के बाद लोग खौफ में हैं. पुलिस ने फ‍िलहाल उसे ग‍िरफ्तार कर लिया और कोर्ट में मुकदमा चलाया जा रहा है. आप भी इसके बारे में जानकर चौंक जाएंगे.

मेट्रो की रिपोर्ट के मुताबिक, 14 साल की एक लड़की अपने माता-पिता के साथ अमेरिकन एयरलाइंस के एक प्‍लेन से सफर कर रही थी. लेकिन जब वह टॉयलेट गई तो देखा क‍ि एक फोन टॉयलेट के ढक्‍कर पर चिपका हुआ है. उस पर स्टिकर लगा हुआ है और छिपाने के ल‍िए लिख दिया गया है ‘सीट टूटी हुई’ है. लड़की को शक हुआ तो उसने तुरंत आकर अपने मम्‍मी-पापा का बताया.

जब कैमरों की जांच हुई
विमान में लगे कैमरों की जांच हुई तो पता चला क‍ि यह फोन एस्टेस कार्टर थॉम्पसन नाम के एक फ्लाइट अटेंडेंट ने लगाया था. फोन में उसने इस लड़की के साथ चार और लड़क‍ियों का वीडियो रिकॉर्ड क‍िया था. इन लड़क‍ियों की उम्र 7, 9, 11 और 14 साल थी. थॉम्पसन के फोन में कई आपत्‍त‍िजनक चीजें मिलीं. पुल‍िस ने तुरंत उसे ग‍िरफ्तार कर लिया. मामला कोर्ट तक पहुंचा. एफबीआई ने जांच के बाद कहा क‍ि थॉम्पसन गलत हरकतें करता था. इसके सबूत उसके फोन से मिले हैं.

बच्‍ची के पेरेंट्स ने क्‍या कहा…
एफबीआई ने उसके फोन में चाइल्‍ड पोर्नोग्राफी की सैकड़ों तस्‍वीरें पाईं, जिन्‍हें एआई का इस्‍तेमाल कर तैयार क‍िया गया था. बच्‍ची के पेरेंट्स ने कोर्ट में कहा, फ्लाइट अटेंडेंट हाथ धोने के लिए विमान के टॉयलेट में गया और फिर उनकी बेटी से कहा कि सीट टूट गई है और इसके बारे में चिंता न करें. तभी मेरी बेटी को लगा क‍ि कुछ तो गड़बड़ है. किसी ने शौचालय का उपयोग करते हुए उसका वीडियो बनाने के लिए फोन वहां रखा था.

Tags: Ajab Gajab, Khabre jara hatke, Weird news

Source – News18