बच्चे ने मम्मी से पूछा सवाल, ‘मैं बिना पूछे कब..’ जवाब में मम्मी ने जो कही बात

Written by:

Last Updated:April 19, 2025, 20:09 IST

बच्चे के मासूम सवाल “मैं आपसे बिना पूछे कब बाहर जा सकूंगा?” पर मम्मी का जवाब “इतना बड़ा तेरा बाप भी नई होया कभी” दिल को छू गया. वीडियो को लोग इसे पसंद कर रहे हैं कई लोगों को कहना है कि ऐसा उनके साथ भी ऐसा हो चु…और पढ़ें

बच्चे ने मम्मी से पूछा सवाल, ‘मैं बिना पूछे कब..’ जवाब में मम्मी ने जो कही बात

बच्चे के मासूम सवाल और जिस अंदाज में जवाब दिया वह लोगों को पसंद आया. (तस्वीर: Instagram video grab)

हाइलाइट्स

  • बच्चे का मासूम सवाल और मम्मी का दिल छूने वाला जवाब.
  • वीडियो को 8 लाख व्यूज मिल चुके हैं और लोग इसे पसंद कर रहे हैं.
  • कई लोगों ने कहा कि उनके साथ भी ऐसा ही हुआ है.

ऑबच्चों के बात का अंदाज ही नहीं कई बार उनकी बातें ही दिल को छू जाती हैं. कभी उनके जवाब हंसाते हैं, तो कभी गुदगाते हैं. कई उनके सवालों की सादगी और मासूमियत दिल को छू जाती है. कई बार बच्चों के मुंह से सुनी बातें ही चुटकुले की तरह लगती हैं और खूब हंसा भी देती हैं. ऐसा ही कुछ एक वायरल हो रहे वीडियो में देखने को मिला है जिसमें एक बच्चे ने मम्मी से पूछा सवाल, ‘मैं आपसे बिना पूछे कब बाहर जा सकूंगा.’ बच्चे ने बताया की जवाब में मम्मी ने जो कही बात, वह उसके दिल को छू गई. लेकिन ऐसा लगता है कि  वह बात वीडियो देखने वालों के भी दिल को छू गई.

बच्चे का मासूम सवाल!
वीडियो में बच्चे (शायद अपने पिता से) बात करते हुए कहता है, “आज मैं और मम्मी बैठे हुए थे. है ना, मैंने मम्मी से पूछा कि ‘मम्मी! मैं इतना बड़ा कब होऊंगा जो मैं आपसे बिना पूछे बाहर जा सकता हूं? कुछ भी मन में आए कर सकता हूं. कुछ भी कर सकता हूं.’“ इस पर बच्चे से पूछा, “फिर क्या बोला मम्मी ने?”

दिल को छू गई बात
इस पर बच्चे जवाब दिया, “मम्मी जी ने जो बोला ना वो मेरे दिल को छू गई.” “क्या बोला? “मम्मी इतना बड़ा तेरा बाप भी नई होया कभी!” उससे पूछा, “फिर तूने क्या बोला,” बच्चे ने कहा, “मैंने कुछ नहीं बोला, मैं चुप करके बैठ गया. डर के मारे” यह सुन कर बात करने वाला शख्स जोर-जोर से हंसने लगा.

लोगों को पसंद आया वीडियो
वीडियो को  नमित वर्मा ने run_cycle_explore_around अकाउंट से इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. हम ये दावा करने कि स्थिति में नहीं हैं कि ये वीडियो बच्चे से बातचीत का है या फिर बच्चे को ऐसा बोलने को कहा गया था. बहरहाल जो भी हो वीडियो को  करीब 8 लाख व्यूज मिल चुके हैं. और लोग उसे पसंद कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: ‘इतना तो अंग्रेजों ने भी नहीं लूटा था…’शादी पर दहेज की रील देख बोले लोग, दिए कई तरह के अजीब रिएक्शन!

कमेंट सेक्शन में  कैप्शन में भी यही लिखा है कि वो बात मेरे दिल को छू गई.  अंजलि माथुर ने लिखा, “मम्मी रॉक्ड पापा शॉक्ड” वहीं डॉ  जूबी ने लिखा, “वो दिन कभी नहीं आएगा बच्चे” पूजा विवेक कुमार ने लिखा, “हर्ष और मेरी बातों का इनको कैसे पता चला” वहीं कई लोगों ने लिखा कि आउनके साथ भी ऐसा ही कुछ अनुभव हुआ है. तो कुछ ने अंदाजा भी लगाया कि बच्चे के सवाल का क्या जवाब होगा. मीमांसा कपूर ने अंदाजा लगाया है कि ऐसा 20 साल की उम्र में हो जाएगा.  तो आपको क्या लगता है क्या होना चाहिए इस सवाल का जवाब!

homeajab-gajab

बच्चे ने मम्मी से पूछा सवाल, ‘मैं बिना पूछे कब..’ जवाब में मम्मी ने जो कही बात

और पढ़ें

Source – News18